रफल्स से अपने लुक को करें रॉक, इंडियन लुक को ऐसे दें मॉडर्न टच

By वरूण क्वात्रा | Sep 07, 2019

इंडियन वियर साड़ी को पहले जहां महिलाएं शादी के बाद ही पहनती थीं, वहीं अब इसे यंग गर्ल्स भी काफी खुश होकर पहनती हैं। इतना ही नहीं, साड़ी को आजकल नए अंदाज में पहना जाता है। अगर आपको भी साड़ी पहनना पसंद है और आप उसमें कुछ नया करना चाहती हैं तो आप रफल्स साड़ी लुक टाई कर सकती हैं। यह एक ऐसा स्टाइल है, जिसे आजकल टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड दीवाज काफी पसंद कर रही हैं। आप भी इन एक्टेसेस के लुक से इंस्पिरेशन लेकर खुद को अपडेट कर सकती हैं−

इसे भी पढ़ें: चाहिए कोमल और खिली−खिली त्वचा, मिल्क पाउडर का ऐसे करें इस्तेमाल

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा का साड़ी के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है। शिल्पा साड़ी को बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी करती हैं। इस पिंक साड़ी में भी शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शिल्पा ने पिंक कलर की रफल्स साड़ी को रेड कलर के ट्यूब टॉप के साथ टीमअप किया है। इसके साथ शिल्पा ने बेल्ट भी कैरी की, जो उनकी ज्वैलरी से मैचिंग खा रही है।

इसे भी पढ़ें: ड्राई शैंपू इस्तेमाल करते समय कहीं आप भी तो नहीं करतीं यह गलतियां

दृष्टि धामी

छोटे परदे पर अपनी एक्टिंग के दम पर नाम कमाने वाली दृष्टि धामी का यह रफल साड़ी लुक सिंपल होकर भी बेहद स्टाइलिश है। इस लुक में दृष्टि ने ग्रे कलर की रफल्स साड़ी कैरी की है, जिसमें पिंक कलर का फ्लावर प्रिंट है। इस साड़ी को दृष्टि ने पिंक कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। वहीं अगर बात मेकअप की हो तो दृष्टि ने मेकअप लाइट ही रखा है।

इसे भी पढ़ें: डेनिम पैंट्स के इन स्टाइल्स से करें अपने वार्डरोब को अपडेट

भूमि पेडनेकर 

बॉलीवुड एक्टेस भूमि पेडनेकर की यह रेड कलर रफल साड़ी किसी भी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन की गई यह प्रिंटेड रेड कलर रफल साड़ी भूमि पर काफी अच्छी लग रही। इसके साथ भूमि ने फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। भूमि का यह लुक बेहद एलीगेंट है।

इसे भी पढ़ें: शॉर्ट्स में दिखना है स्टाइलिश, तो ऐसे करें इसे पेयर

आलिया भट्ट

बॉलीवुड में बेहद कम समय में खुद को स्थापित करने वाली आलिया का स्टाइलिंग सेंस जबरदस्त है। इस लुक में आलिया ने सब्यसाजी द्वारा डिजाइन की गई ग्रीन कलर की रफल्स साड़ी पहनी है। इस प्रिंटेड वन शोल्डर साड़ी को आलिया ने बैकलेस ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। साथ में आलिया ने बेल्ट लुक भी लिया है। इस लुक में आलिया ने मेकअप बेहद ही लाइट रखा। वहीं हेयरस्टाइल में आलिया ने पोनीटेल बनाया है और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आलिया ने हैवी ईयररिंग्स कैरी किए है।

वरूण क्वात्रा

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?