Dry Scalp Care in Winter: विंटर में ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय

By मिताली जैन | Dec 17, 2023

सर्दी के दिनों में ठंडी हवाएं ना केवल स्किन बल्कि स्कैल्प की नमी भी छीन लेती हैं। जिसके कारण स्कैल्प का रूखापन इस मौसम में काफी बढ़ जाता है। अमूमन इस मौसम में स्कैल्प ड्राईनेस के कारण खुजली, ड्रैंडफ आदि की समस्या बढ़ने लगती है। हम सभी अपने बालों की बेहतर केयर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखना भूल जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप ड्राई स्कैल्प की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं-


लगाएं मास्क

विंटर में ड्राई स्कैल्प की समस्या से निजात पाने के लिए उसकी नमी को बनाए रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप सप्ताह में एक बार डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क जरूर लगाएं। इसके अलावा, आप ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स को चुनें, जो आपकी स्कैल्प को नेचुरली मॉइश्चराइज करने में मदद करते हों।

इसे भी पढ़ें: Beauty Hacks: सेहत ही नहीं त्वचा के लिए भी फायदेमंद हैं ये फल और सब्जियां, मिलेगा नेचुरल ग्लो

ऑयलिंग है जरूरी

विंटर स्कैल्प ड्राईनेस को मैनेज करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने बालों को हॉट ऑयल मसाज दें। दरअसल, जब आप बालों व स्कैल्प में ऑयलिंग करते हैं तो इससे उन्हें नरिशमेंट मिलता है। साथ ही साथ, रूखापन भी काफी हद तक कम होता है। आप हेयर वॉश करने से पहले हॉट ऑयल मसाज कर सकते हैं।


एलोवेरा का करें इस्तेमाल

अगर आपको विंटर में स्कैल्प ड्राईनेस के कारण परेशान होना पड़ रहा है तो ऐसे में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार हो सकता है। यह आपकी स्कैल्प को नेचुरली मॉइश्चराइज करने में मदद करेगा। आप शैम्पू करने से पहले इसे अपनी स्कैल्प पर लगाएं। यह आपके स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगा, ड्राई स्कैल्प से छुटकारा पाने में मदद करेगा।


सेब के सिरके से करें रिंस  

आप एक हिस्सा एप्पल साइडर विनेगर और दो भाग पानी को एक साथ मिलाएं। अब शैम्पू करने के बाद इससे अपने बालों को रिंस करें। यह ना केवल स्कैल्प के पीएच को बैलेंस करने में मदद करेगा, बल्कि इससे स्कैल्प ड्राईनेस भी काफी हद तक कम होगी।


- मिताली जैन 

प्रमुख खबरें

काल भैरव जंयती पर इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगी आपार सफलता

Maharashtra को लेकर उद्धव की पूरी प्लानिंग समझिए, डीके शिवकुमार निभा रहे अहम भूमिका

Maharashtra में शरद-उद्धव की नहीं गलने देगी दाल, चुनाव नतीजों को लेकर सागर मंथन के बाद बीजेपी का प्लान B तैयार है!

Jharkhand - Maharashtra election result: झारखंड और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल करेगा राज्य या विपक्ष जमेगा कब्जा, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट