Ranchi चिड़ियाघर में गुर्दा खराब होने से बाघिन की मौत, अब बचे हैं आठ बाघ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2023

रांची के भगवान बिरसा जैविक उद्यान में छह वर्षीय बाघिन की किडनी फेल होने के कारण मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।बिरसा चिड़ियाघर के नाम से मशहूर जैविक उद्यान के निदेशक जब्बार सिंह ने कहा, “उपचार के बावजूद ‘सरस्वती’ नाम की बाघिन नहीं बच सकी और रविवार को उसकी मृत्यु हो गई।”

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि किडनी संबंधी समस्याओं के कारण वह 22 नवंबर से बीमार थीं। पोस्टमार्टम करने वाले रांची वेटरनरी कॉलेज के डॉ. एमके गुप्ता ने कहा, बाघिन की मौत किडनी फेल होने के कारण हुई। सरस्वती की मौत के बाद चिड़ियाघर में अब आठ बाघ बचे हैं।

प्रमुख खबरें

Imran Khan की पार्टी ने लिया सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखने का फैसला

बढ़ता हुआ यूरिक एसिड का लेवल होगा कम, बस इन 5 घरेलू ड्रिंक का सेवन करें

Ukraine ने रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराया, रूस का पूर्वी हिस्से के एक गांव पर कब्जे का दावा

कार कंपनियों की निगाहें त्योहारी सत्र पर, धारणा सुधरने से बिक्री में वृद्धि की उम्मीद