अमेरिका के उपराष्ट्रपति की यात्रा से पहले दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2025

अमेरिका के उपराष्ट्रपति की यात्रा से पहले दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस के सोमवार को भारत आगमन से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे - इवान, विवेक और मीराबेल चार दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार पूर्वाह्न 10 बजे पालम हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अमेरिका के उपराष्ट्रपति की उच्च स्तरीय यात्रा के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार पहले ही ‘मॉक ड्रिल’ कर ली है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा कड़ी की गई है ताकि यात्रा के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो और सारी गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली यातायात पुलिस यह भी सुनिश्चित करेगी कि यातायात सुचारू रहे और राजधानी में उनकी यात्रा के दौरान कोई रुकावट न आए। वेंस के भारत दौरे की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने पीटीआई- को बताया कि दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और वे पारंपरिक भारतीय दस्तकारी सामान बेचने वाले एक ‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ का भी दौरा कर सकते हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में अग्रिम सुरक्षा व्यवस्था की है, जहां अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार शाम को जाएंगे। हमने परिसर की गहन जांच की है और वहां हमारी टीम तैनात कर दी गई हैं।’’

वेंस संभवत: सोमवार रात को दिल्ली से रवाना होंगे और उसके बाद वह जयपुर एवं आगरा जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वेंस के साथ व्यापार, शुल्क, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर सोमवार को बातचीत करेंगे और फिर शाम को उनके एवं उनकी पत्नी उषा के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि मोदी और वेंस की बैठक में प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार संधि के अलावा दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के तरीके पर चर्चा होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले भारतीय दल का संभवत: हिस्सा होंगे।

प्रमुख खबरें

ऑपरेशन सिंदूर भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम, PM Modi बोले- PAK में भारत के हमले से आतंक की इमारतें ही नहीं, उनका हौसला भी थर्रा गया

Samsung का ये फोन कल होगा लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स

हमने न्यूक्लियर वॉर को रोका, मुझे गर्व है, ट्रंप ने फिर लिया भारत और PAK का युद्ध रुकवाने का क्रेडिट

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई भी हैं Virat Kohli के फैन, संन्यास पर कही ये बात