फिल्म ‘गुडबाय’ के रिलीज वाले दिन टिकट की कीमत 150 रुपये तय की गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2022

मुंबई। फिल्म ‘‘गुडबाय’’ के निर्माताओं ने सोमवार को कहा कि फिल्म के रिलीज वाले दिन इसकी टिकट की कीमत 150 रुपये रखी गई है। गुड कंपनी के साथ मिलकर बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के परिवारों को अभी तक न्याय नहीं मिला, राकेश टिकैत का सरकार पर निशाना

बालाजी मोशन पिक्चर्स ने ट्विटर पर एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें बच्चन टिकट की कीमत संबंधी घोषणा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बच्चन ने कहा, ‘‘हमारी फिल्म ‘गुडबाय’ सात अक्टूबर को आपके करीबी सिनेमाघर में आ रही है। हमने तय किया है कि सात अक्टूबर को फिल्म का टिकट खास होगा, जो 150 रुपये में उपलब्ध होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, कृपया अपने परिवार के साथ नजदीकी थिएटर में फिल्म देखने जाएं।

प्रमुख खबरें

राजस्थान के कोटपूतली में बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाव कार्य जारी

सिंगापुर: इस्लाम विरोधी पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को छह महीने की सजा

यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से दिल्ली के कई इलाकों में जलसंकट

ठाणे में अवैध रूप से रहने के आरोप में आठ बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार