सपा में मिल्कीपुर सीट पर टिकट विवाद: पिछड़ों के नेता सूरज चौधरी ने पार्टी छोड़ी

By अजय कुमार | Dec 10, 2024

लखनऊ। श्रीराम की नगरी अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर कलह और परिवार की लड़ाई शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सूरज चौधरी ने सांसद अवधेश प्रसाद पर परिवाद का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी है, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। सपा नेता सुब्रत पाठक ने कहा कि सपा अध्यक्ष तो परिवार के लोगों को ही टिकट देते हैं। यही उनकी परंपरा है, बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना है सपा ने इस सीट से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है, जिससे समाजवादी पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सूरज चौधरी ने अपने 500 साथियों के साथ समाजवादी पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने अवधेश प्रसाद पर परिवारवादी का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्षेत्र की खुशहाली का कारण बनेगा: Dhirendra Singh

सूरज चौधरी ने कहा कि उन्होंने 2022 में जब अवधेश प्रसाद विधानसभा चुनाव जीते थे तो उनके लिए मेहनत की और 2024 लोकसभा चुनाव में भी जी तोड़ मेहनत की और वो सांसद बन गए। उन्होंने वादा किया था कि वो इस बार मिल्कीपुर सीट से उन्हें टिकट दिलाएंगे और अखिलेश यादव से कहेंगे लेकिन उन्हें लखनऊ बुलाकर टहलाते रहे और अपने बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिलवा दी। सूरज चौधरी ने सपा सांसद पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया और दावा किया सपा इस सीट पर चुनाव हारेगी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी