By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2024
कर्नाटक के तुमकुर में सोमवार तड़के चिकनहल्ली फ्लाईओवर पर एक बस के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बस करीब 30 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।