क्रिकेट में कोरोना का कहर, पुरुष 2022 टी-20 विश्व कप के तीन क्वालीफायर हुए स्थगित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2021

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरूवार को कहा कि आस्ट्रेलिया में 2022 पुरूष टी20 विश्व कप के लिये अफ्रीका और एशिया में तीन क्वालीफायर कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिये गये हैं। एशिया ए क्वालीफायर का आयाोजन तीन से नौ अप्रैल को होना था जिसमें बहरीन, कुवैत, मालदीव, कतर और सऊदी अरब को खेलना था लेकिन अब ये कुवैत में 23 से 29 अक्टूबर तक खेले जायेंगे।

इसे भी पढ़ें: इंडिया लीजेंड्स ने बनाई फाइनल में जगह, युवराज सिंह के छह छक्कों ने दिखाया कमाल

यह फैसला कई प्रतिभागी देशों द्वारा लगाये गयी नयी पाबंदियों के कारण लिया गया है जिन्होंने कोविड-19 के नये वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिये खेल गतिविधियों को निलंबित कर दिया है। दौरा करने वाली टीमों को अपने संबंधित देशों में लौटने के लिये पृथकवास की जरूरत भी एक अन्य कारण रही। पुरूष टी20 विश्व कप उप क्षेत्रीय अफ्रीका ए और बी क्वालीफायर दक्षिण अफ्रीका में इस साल अप्रैल में होने थे जिन्हें अब 25 से 31 अक्टूबर को कराया जायेगा।

प्रमुख खबरें

झारखंड के सर्वोच्च पुरस्कार का नाम ‘भगवान बिरसा मुंडा-भगवान सिदो कान्हू रखा जाएगा: सोरेन

Fashion Tips: वेस्टर्न वियर के साथ झूमके को कुछ इस तरह करें स्टाइल

Health Tips: होम वर्कआउट के दौरान नहीं होगी इंजरी, बस इन टिप्स का रखें ध्यान

Ice Cube Tray को इन अमेजिंग तरीकों से भी किया जा सकता है इस्तेमाल