By रितिका कमठान | Dec 26, 2023
जम्मू कश्मीर में पुंछ आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने लगातार सर्च ऑपरेशन जारी रखा था जिसमें उन्हें बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों को चेकिंग अभियान के दौरान पुलवामा में बड़ी कामयाबी मिली है जिसके अंतर्गत तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्धों के पास से सुरक्षा बलों को भारी संख्या में हथियार भी मिले हैं। पुलिस ने सभी संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 21 दिसंबर को आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर हमला किया था जिसमें चार जवान शहीद हुए थे। इस घटना के बाद से ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की और पुलवामा के पांजू और गामिराज में कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जिनके पास से दो पिस्टल और कई हथियार और गोला बारूद बरामद हुए है।
सेना की ये कार्रवाई काफी अहम है क्योंकि इससे पहले आतंकियों ने 21 दिसंबर को पुंछ में सेना के दो वाहनों को निशाना बनाया था, जिसमें चार जवान शहीद हुए थे और तीन घायल हो गए थे। आतंकियों ने इस हमले के साथ ही जवानों के हथियार भी लूटे थे।