By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2022
लंदन| वर्ष 2022 के ‘ग्लोबल स्टूडेंट’ पुरस्कारों की सूची में तीन भारतीयों को स्थान प्राप्त हुआ है। दुनियाभर के डेढ़ सौ देशों के सात हजार आवेदनकर्ताओं में से इन छात्रों का चयन किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ने वाले छात्रों को इस पुरस्कार के तहत हर साल एक लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाता है।
गोवा स्थित बिरला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (बिट्स) की 20 वर्षीय छात्रा अनघा राजेश, ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 22 वर्षीय छात्र ओशिन पुरी और बेंगलुरु की 19 वर्षीय हाई स्कूल की छात्रा श्रेया हेगड़े इस साल के पुरस्कारों की शीर्ष 50 की सूची में शामिल हैं।
शिक्षा जगत की कंपनी ‘चेग’ की गैर लाभकारी इकाई यह पुरस्कार प्रदान करती है।चेग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डान रोजेनस्वैग ने कहा, “पिछले साल पुरस्कारों की शुरुआत से लेकर ग्लोबल स्टूडेंट पुरस्कार ने दुनियाभर के छात्रों को अपनी कहानी सुनाने, एक दूसरे से संपर्क करने और शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में प्रभावशाली लोगों से मिलना का मौका दिया है।”
उन्होंने कहा, “अनघा, ओशिन और श्रेया जैसे छात्रों को भी अपने अनुभव साझा करने और अपनी आवाज उठाने का अधिकार है।
आखिरकार, दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए हमें उनके सपनों, विचारों और रचनात्मकता को महत्व देने की जरूरत है।