जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरने से तीन जवानों की मौत, दो घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2025

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के एक वाहन के खाई में गिरने से तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि तीन जवानों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बांदीपोरा जिले में दायित्व निर्वहन के समय खराब मौसम और कम दृश्यता की स्थिति के कारण भारतीय सेना का एक वाहन फिसलकर खाई में गिर गया।

इसने कहा, ‘‘घायल सैनिकों को स्थानीय कश्मीरी लोगों की सहायता से चिकित्सा देखभाल के लिए तुरंत बाहर निकाला गया। हम तत्काल सहायता प्रदान करने वाले नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।’’ सेना ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में तीन वीर जवानों की जान चली गई। भारतीय सेना शोकसंतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है।

प्रमुख खबरें

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी को नहीं मिलेगा मौका, ये धाकड़ गेंदबाज टीम में होगा शामिल

अब गूगल मैप्स के साथ मेट्रो का सफर बनेंगा स्मार्ट, कैसे करें इसका यूज

Tech Tips: गीजर खरीदने से पहले जानें कौन सा साइज होगा आपके घर के लिए सही

किसी को नहीं छोड़ेंगे...इजरायलियों को ले जा रही बस पर गोलीबारी के बाद भड़के नेतन्याहू