पाकिस्तान में बारूदी सुरंग की चपेट में आने से में तीन सुरक्षा कर्मियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2021

कराची, 26 अगस्त पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बारूदी सुरंग की चपेट में आने से कम से तीन सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि हमला जियारत जिले के मांगी डेम इलाके में हुआ। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवाणी ने बताया कि जिले के मांगी डेम इलाके में सुरक्षा कर्मी जिस वाहन से गश्त कर रहे थे, उसके बारूदी सुरंग के ऊपर से गुजर जाने से एक भीषण विस्फोट हुआ।

इसे भी पढ़ें: जातीय जनगणना को लेकर बिहार विधानमंडल में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया था: नीतीश कुमार

हादसे में तीन कर्मियों की मौत हो गई और इतने ही कर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों का क्वेटा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। मीडिया की कुछ खबरों के अनुसार, मांगी डेम में काम करने वाले चार मजदूरों का हथियारों से लैस कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था, जिन्हें छुड़वाने के लिए सुरक्षा कर्मियों को भेजा गया था, लेकिन रास्ते में ही उनका वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा