By अभिनय आकाश | Jun 04, 2021
दिल्ली में पजाब के सियासत पर मुलाकातों का दौर जारी है। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष और नवजोत सिंह सिद्धू समेत करीब दो दर्जन विधायक पैनल से मुलाकात कर चुके। बागियों ने अपनी ही सरकार पर जनता से वादा खिलाफी का संगीन आरोप मढ़ दिया है। पंजाब कलह को सुलझाने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पैनल से मुलाकात की। कैप्टन की मीटिंग कांग्रेस पार्टी की तीन सदस्यी पैनल से हुुई। राहुल गांधी से भी कैप्टन के मुलाकात की संभावना बताई जा रही है। राहुल वीडियो कॉल के जरिये कैप्टन से मुलाकात कर सकते हैं। बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि 6 महीने में चुनाव आ रहे हैं और ये हमारी पार्टी में आत्मनिरीक्षण है जो हमने किया है।
सोनिया गांधी ने किया पैनल का गठन
जो पैनल सीएम के साथ मीटिंग में शामिल हुआ उसका गठन खुद कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने किया था। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली समिति ने पिछले चार दिनों में कांग्रेस के पंजाब से ताल्लुक रखने वाले 100 से अधिक नेताओं से उनकी राय ली है। इसमें अधिकतर विधायक हैं। खड़गे के अलावा कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत तथा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल इस समिति में शामिल हैं।
दो डेप्युटी सीएम
तीन सदस्यीय पैनल अब आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौपेंगा। सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में तीन प्रस्तावों की सिफारिश की जा सकती है। कैप्टन सीएम पद पर तो बने रहेंगे लेकिन उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति सूबे में आने वाले दिनों में देखने को मिल सकती है। जिसमें से एक दलित समाज का हो सकता है।
नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव
पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव भी पेंडिंग है। पार्टी आलाकमान किसी ऐसे उम्मीदवार की खोज में है जिसकी दनों ही खेमे के बीच स्वीकार्यता हो। वर्तमान अध्यक्ष सुनील जाखड़ अमरिंदर खेमे के माने जाते हैं।