मध्य प्रदेश के शिवपुरी में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

By दिनेश शुक्ल | Nov 21, 2020

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के लोहारपुरा मोहल्ला में  एक परिवार में बीती रात बिजली का प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आने से  तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। मृतकों में दो महिलाएं (मां-बेटी) और एक पुरुष (दामाद) शामिल हैं। देहात थाना पुलिस के अनुसार, नगर के लोहारपुरा मोहल्ले में रहने वाली काशीराम ओझा बिजली कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी कमलाबाई (55), उनकी पुत्री नीतू (30) और दामाद मनोज ओझा (35) निवासी नरसिंहगढ़ भी उनके साथ ही रहते थे।

 

इसे भी पढ़ें: कथित पत्रकार प्यारे मियां के इंदौर स्थित ऐशगाह को प्रशासन ने गिराया,मकान में मिला आपत्तिजनक सामान

हादसा गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे हुआ। परिवार के मुखिया काशीराम ने बताया कि वह ऊपर के कमरे में सो रहे थे। रात को उनकी बेटी नीतू खाने के लिए कुछ काम से नीचे के कमरे में पहुंची और लाइट जलाने के लिए स्विच ऑन किया, तभी वह करंट की चपेट में आ गई। बेटी की आवाज सुनकर मां कमलाबाई और पति मनोज ओझा उसे बचाने के लिए पहुंचे तो वे भी करंट की चपेट में आ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

गलतफहमी पैदा करना सही नहीं... छगन भुजबल को लेकर अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी

ब्रिटेन ने खालिस्तानियों को ब्रिटेन का आश्वसासन, भारतीय एजेंसियों के उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- हम धमकियों को बर्दाश्त नहीं करते

Pooja Khedkar Case: दिल्ली हाईकोर्ट से पूजा खेडकर को बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका

चुनाव नियमों में सरकार ने अब कर दिया कौन सा बड़ा बदलाव, भड़क गया विपक्ष, क्या इससे कोई गड़बड़ी होने की आशंका है?