डेढ़ माह तक बंधक बनाकर महिला के साथ तीन लोगों ने किया दुष्कर्म

By दिनेश शुक्ल | Jan 15, 2021

राजगढ़।मध्य प्रदेश के राजगढ़  जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुटियावे में रहने वाली एक महिला के साथ डेढ़ माह तक बंदी बनाकर रखने और उसके साथ तीन लोगों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने  महिला की शिकायत पर गुरुवार को मौके से फरार तीन आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। 

 

इसे भी पढ़ें: तीन महिलाओं की मौत के बाद कार चालक बेटी पर हुआ मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार ग्राम खुटियावे निवासी महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि 26 नवम्बर 2020 को गांव के दो व्यक्ति सहित तीन लोगों ने रास्ता रोककर बातचीत की और बहला-फुसलाकर जबरन वाहन में ले गए। डेढ़ माह तक कमरे में बंदी बनाकर रखा साथ ही खोटा काम किया। पुलिस ने मौके से फरार मोहनलाल (30) पुत्र रुगनाथ तंवर निवासी माखो थाना घाटोली राजस्थान, नारायणसिंह (40) पुत्र चंपालाल तंवर और बनवारी (30)पुत्र रामप्रसाद सेन निवासी खुटियावे के खिलाफ धारा 366, 376, 376(2)(एन), 341, 344 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।


प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?