ओडिशा के गंजम में भाइयों समेत तीन लोगों की हत्या

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2025

ओडिशा के गंजम में भाइयों समेत तीन लोगों की हत्या

ओडिशा के गंजम जिले में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर दो भाइयों समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बेगुनियापाड़ा थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर दो भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि तरसिंगी थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय व्यक्ति की उसके बड़े भाई ने कथित तौर पर हत्या कर दी।

मृतकों की पहचान सलाबाना के पास भलाइयाझारी निवासी संजय बारिक (30) और उसके भाई अजय बारिक (27) तथा ब्राम्हणपदर निवासी बलराम गौड़ा (30) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा कि दोनों भाइयों की हत्या का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। लकड़ी के डंडों से भाइयों की हत्या करने के बाद बदमाशों ने शवों को मारेई नुआगांव के पास एक जंगल में फेंक दिया और सबूत मिटाने के लिए उन्हें आग लगाने की कोशिश की और मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलने पर बेगुनियापाड़ा और खलीकोट से पुलिस दल मौके पर पहुंचे और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज भेज दिया। एसपी (गंजम) शुभेंदु पात्रा ने कहा, ‘‘हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन हमें संदेह है कि हत्या पुरानी दुश्मनी के कारण की गई है।’’

उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। जांच में मदद के लिए श्वान दस्ते और वैज्ञानिक टीमों को भी लगाया गया है। ब्राम्हणपदर हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। तारासिंह थाने के प्रभारी निरीक्षक रेबती सबर ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

खौफनाक! दादी ने पांच महीने की पोती का ब्लेड से गला रेता, बहू को सबक सिखाना चाहती थी सास

कल चुनाव में उतरें, हम तैयार हैं, PM Modi पर ममता बनर्जी का पलटवार

क्या सच में Caveman Skincare के आगे फेल हैं कोरियन ग्लास स्किन रूटीन और पुराने देसी नुस्खे?

Param Sundari First Look | Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra ​​की साउथ मीट नॉर्थ लव स्टोरी