सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, दो अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2024

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात लगभग 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग में गोटगवां गांव के करीब एक वाहन और कार के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात प्रतापपुर विकासखंड के गोवर्धनपुर गांव से चार युवक एक कार में सवार होकर अंबिकापुर जा रहे थे। जब वह गोटगवां गांव के करीब पहुंचे तब उनकी कार वाराणसी जा रहे तेज रफ्तार वाहन से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार प्रियांशु पटेल (24), दीपक पटेल (23), और पुष्पेंद्र भाई पटेल (21) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तथा कार सवार युवक विनय यादव (21) और पिकअप वाहन चालक विक्रम सिंह बड़ा (42) गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिलने पर घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल