Germany में खराब मौसम बना विलेन, दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2023

Germany में खराब मौसम बना विलेन, दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

बर्लिन। जर्मनी में भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड को यातायात दुर्घटना का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। जर्मनी में हाल में हुए यातायात दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई तथा खराब मौसम के कारण म्यूनिख हवाई अड्डे ने अस्थायी रूप से उड़ाने निलंबित कर दीं। पुलिस ने कहा कि पूर्वी जर्मन राज्य सैक्सोनी में एर्जगेबिर्ज पहाड़ों पर एक स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक छात्र की मौत हो गई तथा कम से कम दस अन्य स्कूली बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उसने बताया कि हादसे में बस चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने बताया कि बस चेक सीमा के पास सेहमताल काउंटी में एक शीतकालीन सड़क रखरखाव वाहन से टकरा गई, जिसके बाद वह एक पेड़ से जा टकराया। इसने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया।

म्यूनिख में सुबह छह बजे से दोपहर (0500-1100 जीमटी) के बीच सभी उड़ानें या तो रद्द कर दी गईं या फिर स्थगित कर दी गईं। अपर बवेरिया में ए-8 राजमार्ग पर एक कार और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में दो अन्य लोगों की मौत हो गई। डीपीए ने पुलिस के हवाले से बताया कि उनकी कार एक ट्रक के पिछले हिस्से के नीचे घुस गई, जो राजमार्ग की सतह पर जमी बारिश के कारण सोमवार से मंगलवार तक रातभर राजमार्ग पर रुका हुआ था। ट्रेन संचालक डॉयचे बान ने कहा कि म्यूनिख क्षेत्र में यातायात कई दिनों तक प्रभावित रहेगा। दक्षिणी जर्मनी के साथ-साथ पड़ोसी ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड में भी भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन प्रभावित हुआ है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: सेहत पर नकारात्मक असर डाल सकता है डाइट कोक, जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

Health Tips: सेहत पर नकारात्मक असर डाल सकता है डाइट कोक, जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

Prabhasakshi NewsRoom: Shashi Tharoor और Manish Tewari के बाद Salman Khurshid ने भी Congress को दे दिया झटका

Famous Temple: पति-पत्नी के बीच कलेश को खत्म करने के लिए इन मंदिरों में करें दर्शन, भक्तों की लगती हैं भीड़

Rajiv Gandhi Death Anniversary: मॉर्डन इंडिया की नींव रख गए थे राजीव गांधी, बम धमाके में हुई थी मौत