Prayagraj-Varanasi Highway पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2024

प्रयागराज जिले में प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर एक ट्रक और एक कार की आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात गंगानगर में हंडिया थाना क्षेत्र के रसार गांव के पास की है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) हंडिया पंकज लवानिया ने बताया कि राजमार्ग पर एक ट्रक और एक कार की आमने सामने की टक्कर में कार सवार चार लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘अस्पताल में इलाज के दौरान अभिषेक चौबे (25), पूनम (30) और उसके चार वर्षीय बेटे राम की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल पूनम के पति भागीरथ का स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में उपचार जारी है। ’’

लवानिया ने कहा, ‘‘ कार में सवार लोग खजुराहो से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी जा रहे थे। रसार गांव के सामने फ्लाईओवर पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है जिसकी वजह से एक तरफ का मार्ग बंद कर दिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ के मार्ग पर आवागमन जारी रहने से कार के ड्राइवर ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। लेकिन कार दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। एसीपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?