रेल की पटरियों पर लोहे की छड़ों से भरा बैग फेंकने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2024

 महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने भायंदर और मीरा रोड रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पटरियों पर लोहे की छड़ों से भरा बैग फेंकने और मानव जीवन को खतरे में डालने के आरोप में बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह घटना पांच नवंबर को हुई, जब कुछ लोगों ने लोहे की सात छड़ों से भरा बैग रेलवे पटरियों पर फेंका।

इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और भारतीय रेलवे अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के प्रावधानों के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

उसने बताया कि पुलिस जांच दल ने आरोपियों को पकड़ लिया जिनकी पहचान विकास राजभर, जयसिंह राठौड़ और विक्रम गुप्ता के रूप में हुई है। जीआरपी ने बताया कि आरोपियों ने निर्माण स्थलों से छड़ें चुराई थीं और उन्हें पटरियों पर फेंक दिया था।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?