राजस्थान में कोरोना संक्रमण से तीन और मौत, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 333 हुआ, 299 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को तीन और लोगों की मौत हुई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 333 हो गई है। इसके साथ ही 299 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 14,156 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को अजमेर, जयपुर और करौली में एक- एक और संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 333 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 144 हो गयी है जबकि जोधपुर में 30, भरतपुर में 26, कोटा में 19, अजमेर में 13 व नागौर में दस संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 21 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: राजस्थान से कांग्रेस ने दो और भाजपा ने एक सीट जीती 

शुक्रवार रात साढे़ आठ बजे तक राज्य में संक्रमण के 299 नये मामले सामने आये। इनमें भरतपुर में 55, जोधपुर में 38, जयपुर में 33, बीकानेर में 26, प्रतापगढ़ में 24, नागौर में 16, अलवर-भीलवाडा-झुंझुनूं में 14-14, चुरू में 13, बाड़मेर में 12, श्रीगंगानगर में आठ, टोंक और धौलपुर में छह- छह नये मामले शामिल हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ- साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्य भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

विदेश ट्रिप के दौरान हो गए बीमार, तो ऐसे मिलेगी सस्ती मेडिकल सुविधाएं, इन बातों का रखें ध्यान

कौन हैं श्रीराम कृष्णन? जिन्हें ट्रंप ने बनाया AI सीनियर पॉलिसी एडवाइजर

Mahakumbh 2025: 50 हजार पुलिसकर्मी, एटीएस, STF, अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती