डीएसपी की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में तीन और गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2017

श्रीनगर। श्रीनगर में भीड़ के द्वारा पुलिस उप अधीक्षक मोहम्मद अय्यूब पंडित की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में कथित तौर पर संलिप्त तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने दी है। पुलिस महानिरीक्षक एसपी वैद ने कहा, 'इस मामले में हमने 12 लोगों की पहचान की है और इनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।' शुक्रवार को डीजीपी ने कहा था कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य की पहचान की गई है।

 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस कृत्य में शामिल लोगों को नहीं बख्शने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, 'जम्मू कश्मीर पुलिस का यह संकल्प है कि हम इन दुष्टों को बख्शने नहीं वाले।' डीजीपी ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है और रिपोर्ट आने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा, 'जांच पूरी हो लेने दीजिए। तभी हम कह पाएंगे कि क्या हुआ है।' जब उनसे पूछा गया कि क्या घटना के समय हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक जामिया मस्जिद में मौजूद थे, तो उन्होंने कहा, 'यह जांच का विषय है।'

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी