मंगलुरु में मादक पदार्थ बेचने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2025

मंगलुरु में मादक पदार्थ बेचने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

मंगलुरु पुलिस की अपराध शाखा नेसुरथकल इलाके में मादक पदार्थ बेचने के आरोप में तीन लोगों को बृहस्पतिवार को धर दबोचा और उनके पास से लगभग एक लाख रुपये मूल्य का 10 ग्राम ‘एमडीएमए’ जब्त किया।

पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बेंगलुरु से निजी बस से पार्सल के माध्यम से लाए गए प्रतिबंधित मादक पदार्थ ‘एमडीएमए’ को मंगलुरु में आम लोगों और छात्रों को बेचे जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस की अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को छापा मारकर ‘एमडीएमए’ की बिक्री करते तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जो कार में इस नशीले पदार्थ को बेचते थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद आसिफ (24), असगर अली (31) और मोहम्मद रशीम (24) के रूप में की गयी है। तीनों मंगलुरु के ही रहने वाले हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपये मूल्य का 10 ग्राम प्रतिबंधित ‘एमडीएमए’, 4000 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और मादक पदार्थ बेचने में इस्तेमाल कार बरामद की गई है।

इस संबंध में सुरथकल थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी शीघ्र पैसा बनाने के उद्देश्य से बेंगलुरु से लाए गए मादक पदार्थ को मंगलुरु शहर में आम जनता और छात्रों में बेचते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक मोहम्मद आसिफ के खिलाफ पहले भी सुरथकल थाने में मादक पदार्थ बेचने और मारपीट सहित कुल दो मामले दर्ज हैं।

प्रमुख खबरें

इस दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी IPL 2025 का खिताब

India-Pakistan Partition | जिन्ना के छोड़े गए सफेद कागज में ऐसा क्या था, हो गया भारत-पाक का बंटवारा | Matrubhoomi

अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं देश की बेटियां, सशस्त्र बलों में महिलाओं की भूमिका पर बोले राजनाथ सिंह

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पुंछ गोलाबारी पीड़ितों के लिए तत्काल राहत पैकेज देने का किया आग्रह