By रितिका कमठान | Apr 17, 2025
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में बीते कुछ दिनों में खिलाड़ियों के बैट टेस्ट की काफी चर्चा हो रही है। मैदान पर अंपायर रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या तक कई खिलाड़ियों के बैट की जांच कर चुके है। इस टेस्ट में सुनील नरेन, एनरिच नॉर्किया, आंद्रे रसेल पास नहीं हुए है।
अंपायरों ने बैट टेस्ट में फेल होने के कारण उनकी पहली पसंद के बल्ले का उपयोग करने पर रोक लगा दी। कोलकाता नाइट राइडर्स के तीनों खिलाड़ियों का बैट मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नियमों के पैमाने पर खरा नहीं उतरा है। इस मामले में आईपीएल के गवर्नर अरुण धूमल ने भी सफाई पेश की है।
एक मीडिया संस्थान को दिए बयान में अरुण धूमल ने कहा कि किसी को ये महसूस नहीं करना चाहिए कि किसी को गैरजरुरी लाभ दिया जा रहा है। बीसीसीआई और आईपीएल हमेशा इस दिशा में कदम उठाता रहा है। बीसीसीआई और आईपीएल खेल में निष्पक्षता बनाए रखना का पक्षधर है। हम सभी निर्णयों की समीक्षा सुनिश्चित करने के लिए लेटेस्ट और भरोसेमंद तकनीक का उपयोग करते है ताकि मैच पर कोई गलत असर ना हो। हमारा मकसद खेल भावना को बरकरार रखना है।'
आईपीएल 2025 में दो सौ से अधिक का स्कोर बनाना टीमों के लिए काफी आम हो गया है। ऐसे में गेंद और बल्ले के बीच के संतुलन को लेकर चर्चा काफी आम हो गई है। ऐसे में जरुरत से अधिक बल्ले का साइज भी चर्चा में बना हुआ है, जिसे कुछ अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजों ने भी स्वीकार किया है।