फीनिक्स (अमेरिका)। फीनिक्स फ्री वे पर एक कार और सामने से आ रहे वाहन के बीच हुई टक्कर में विश्वविद्यालय की दो छात्राओं और एक अन्य युवक की मौत हो गई। हाल ही में एरीजोना के राजमार्गों पर विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों के टकराने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। एरिजोना के जन सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता राउल गार्शिया ने बताया कि कल 22 वर्षीय एक व्यक्ति कोलोराडो लाइसेंस प्लेट की गाड़ी को गलत दिशा में गाड़ी चलाकर ला रहा था और उसने सामने से आ रहे एक वाहन को टक्कर मार दी।
वाहन में दो महिलाएं सवार थीं, जिनमें से एक की उम्र 19 वर्ष और दूसरी की उम्र 20 वर्ष थी। घटना स्थानीय समयानुसार रात दो बजे हुई। फीनिक्स फ्री वे पर हाल ही में कई ऐसे हादसे हुए हैं, जिनमें विपरीत दिशा से आ रहे वाहन के कारण दुर्घटनाएं हुई हैं। वहीं अधिकतर मामलों में मुख्य दोषी शराब एवं नशीले पदार्थों के प्रभाव में थे। गार्शिया ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है। ग्रैंड कैन्यन यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता बॉब रोमांटिक ने बताया कि हादसे में मारी गई दो छात्राएं निजी क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी की हैं।