हवाई अदालत के फैसले संबंधी अपील पर तीन जज करेंगे सुनवाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2017

होनोलूलू। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध पर रोक लगाने वाले हवाई के संघीय न्यायाधीश के फैसले पर दायर की गई अपील की सुनवाई संघीय अपीली अदालत में तीन न्यायाधीशों का एक पैनल करेगा। नाइंथ यूएस सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स ने कल हवाई के वकीलों की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अनुरोध किया था कि मामले की सुनवाई अगले माह 11 न्यायाधीशों का पैनल करे।

 

आम तौर पर अपीलों की पहले सुनवाई तीन न्यायाधीशों का एक पैनल करता है, इसके बाद यह वृहद पैनल के पास जाती हैं। ट्रंप प्रशासन अमेरिकी जिला जज डेरिक वॉटसन के उस फैसले के खिलाफ अपील कर रहा है, जिसमें उन्होंने छह मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले लोगों के लिए नए वीजा जारी करने की प्रक्रिया को निलंबित करने और अमेरिकी शरणार्थी कार्यक्रम को रोकने के सरकार के निर्णय पर रोक लगा दी थी।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?