बंगाल के अलीपुरद्वार में मालगाड़ी की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2023

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के राजाभातखावा वन क्षेत्र में पटरियों को पार करते समय एक मालगाड़ी की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना राजाभातखावा-कालचीनी खंड में हुई। यह क्षेत्र ऐसी टक्करों को रोकने के लिए बने इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम (आईडीएस) के दायरे में नहीं आता है। एनएफआर अधिकारी ने पीटीआई- को बताया कि घटना सुबह करीब सात बजकर 20 मिनट पर हुआ, उस वक्त खाली मालगाड़ी अलीपुरद्वार से सिलीगुड़ी जा रही थी।

घटना में हाथियों के दो बच्चों समेत कुल तीन हाथियों की मौत हो गई। राजाभातखावा क्षेत्र उत्तरी बंगाल में बक्सा बाघ अभ्यारण्य के पास स्थित है। अधिकारी ने बताया, उस समय सावधानी बरतने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया था।

मालगाड़ी जिस रफ्तार से चल रही थी, वह शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक इस क्षेत्र में लागू है। उन्होंने बताया कि रेल चालक और सहचालक की मेडिकल जांच कराई गईहै।

अधिकारी ने कहा, एनएफआर के लुमडिंग और रंगिया खंडों के साथ-साथ पूरे खंड को आईडीएस के तहत लाने के लिए निविदा प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर पहले से ही आईडीएस लगाया गया है, वहां ट्रेन से हाथी के टकराने की कोई घटना नहीं हुई है।

प्रमुख खबरें

हैवी जैकेट को बिना धोए बस 5 मिनट साफ करें, अजमाएं यह हैक

Delhi Elections 2025 । आम आदमी पार्टी की आखिरी सूची जारी, केजरीवाल-सिसोदिया ने भाजपा पर साधा निशाना

पाकिस्तान में पेशावर के ऐतिहासिक ‘कपूर हाउस’ में Raj Kapoor की 100वीं जयंती मनाई गयी

सिराज पर निशाना साधने को गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ‘पंडितों’ का दोहरा चरित्र करार दिया