मोतीलाल वोरा के निधन पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तीन दिन का राजकीय शोक

By दिनेश शुक्ल | Dec 22, 2020

भोपाल। आविभाजित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के निधन पर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर इसकी सूचना दी है। इस दौरान पूरे प्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और प्रदेश शासन स्तर पर कोई कार्यक्रम आयोजिन नहीं किया जाएगा। वही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मोतीलाल वोरा को श्रृद्धासुमन अर्पित करने के लिए श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

 इसे भी पढ़ें: मंदसौर जिला अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत

मोतीलाल वोरा का सोमवार को 93 साल की अवस्था में निधन हो गया था। यूरिनरी इंफेक्शन के बाद उन्हें एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां वह वेंटिलेटर पर थे।  दो दिन पहले रविवार 20 दिसंबर को ही वोरा का जन्मदिन था। मोतीलाल वोरा अक्टूबर में  कोविड-19 से संक्रमित हुए थे। जिसके बाद दिल्ली के एम्स में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई थी।

इसे भी पढ़ें: डॉ अंबेडकर विश्वविद्यालय ,महू में प्राथमिक उपचार पाठ्यक्रम

वही छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे वोरा का पार्थिव शरीर रायपुर लाया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के दर्शन के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में रखा जाएगा। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने भी मोतीलाल वोरा के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

दो भारतीयों के बीच शतरंज विश्व खिताब के लिए मुकाबले से हैरानी नहीं होगी: Swidler

विधानसभा चुनावों के नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा Stock market, वैश्विक रुख से भी मिलेगी दिशा

IPL 2025 Mega Auction से पहले इस ऑलराउंडर का खुलासा, कहा- पंजाब किंग्स के लिए नहीं चाहता खेलना

अपने अमेरिकी भागीदार के साथ मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक बाइक का विकास कर रही है Hero MotoCorp