सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीर अपलोड करने के आरोप में तीन मामले दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2023

जींद जिले में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीर अपलोड करने के मामलों में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी पुलिस ने बताया कि ‘जींद डिटेक्टिव स्टाफ’ में हवलदार राजेश ने जींद सदर थाना में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि इंस्टाग्राम पर नितिन जुलानी नाम का खाता है जिसमें एक युवक ने हथियारों के साथ अपनी तस्वीर लगाई है।

पुलिस ने बताया कि दूसरा मामला ‘सीआईए जींद’ के हवलदार गुरमीत ने जिले के उचाना थाने में दर्ज कराई है। गुरमीत के मुताबिक भूरिया काकड़ोद नामक इंटाग्राम खाता में एक युवक की हथियार के साथ तस्वीर लगी है।

पुलिस ने बताया कि तीसरा मामला ‘सीआईए स्टाफ जींद’ में हवलदार संदीप कुमार ने हल्देवा थाना में दर्ज कराई है। कुमार के मुताबिक कुलबीर पेगां नामक इंटाग्राम आईडी में कई लोगों की हथियारों के साथ तस्वीर अपलोड की गई है।

पुलिस ने बताया कि तीनों ही मामलों में हथियारों के साथ तस्वीर पोस्ट कर लोगों में दहशत फैलाने और आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए तस्वीरों में दिख रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर