जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2024

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके से मंगलवार को सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनके कब्जे से एक पिस्तौल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने जांच के लिए एक संयुक्त चौकी स्थापित की और वहां देखा कि तीन संदिग्ध मौके से भागने का प्रयास कर रहे हैं। 


प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हालांकि, दल ने उन्हें पकड़ लिया। उनकी पहचान फैसल अहमद काचरू, आकिब मेहराज काना और आदिल अकबर गोजरी के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक पिस्तौल, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गईं।’’ तीनों के खिलाफ कानून की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा