जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, 2 घंटे तक चलाया गया सर्च ऑपरेशन

By अभिनय आकाश | Feb 16, 2024

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से गहन जांच की। एयरपोर्ट पुलिस थाना प्रभारी ममता मीना ने बताया कि धमकी एयरपोर्ट के आधिकारिक ईमेल पर मिली है। तलाशी के दौरान एयरपोर्ट परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने बताया कि साइबर सेल मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और डॉग स्क्वायड ने हवाईअड्डे पर तलाशी अभियान चलाया।

इसे भी पढ़ें: Jaipur: बाल सुधार गृह से कैदियों को भागने में मदद करने के आरोप में चार गिरफ्तार

एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई। साइबर की तीन टीमें मेल भेजने के बारे में जानकारी खंगालने में लग गई। एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार यात्रियों को फीडबैक के लिए दी गई ईमेल पर मेल किया गया। सुबह डॉन ऑफ इंडिया नाम की आईडी से मेल आया है। बीडीएस, सीआईएसएफ और डॉग स्क्वायड टीम की ओर से एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। करीब 2 घंटे चले सर्च ऑपरेशन में एयरपोर्ट परिसर में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। 

प्रमुख खबरें

अमेठी में शिक्षक सहित चार लोगों की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

Haryana elections: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा का बयान, कहा - भाजपा मेरा स्वागत करने को तैयार है क्योंकि वे बहुत कमजोर हैं

अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद के बीच लोक लेखा समिति ने 24 अक्टूबर को सेबी प्रमुख को तलब किया

केवल सुशासन के लिए पहचानी जाने वाली सरकार ही हरियाणा का विकास कर सकती है: अमित शाह