चिकित्साकर्मियों के साथ बदसलूकी करने वाले सार्वजनिक आलोचना के पात्र: हर्षवर्धन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2020

नयी दिल्ली।  स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट से निपटने के अभियान में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के रूप में कार्यरत चिकित्साकर्मियों के साथ बदसलूकी करने वाले सार्वजनिक रूप से आलोचना के पात्र हैं और ऐसे लोगों को जनता के बीच बेनकाब कर इनकी भर्त्सना की जानी चाहिये। कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संकट के बीच ‘‘कोविड- 19 के प्रभाव और भविष्य’’ पर आयोजित वैश्विक ऑनलाइन सम्मेलन को संबोधित करते हुये डा. हर्षवर्धन ने कहा कि इस संकट से निपटने में स्वास्थ्य कर्मी सभी प्रकार के जोखिम का सामना करते हुये मोर्चे पर डटे हुये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्साकर्मी, खुद भी संक्रमण के शिकार हो रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस संघर्ष में अग्रिम पंक्ति के योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं।’’ उन्होंने चिकित्साकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘जोखिम में अथक परिश्रम करने के बावजूद चिकित्साकर्मियों के साथ बदसलूकी की घटनायें समाज में देखने को मिल रही हैं। मेरा मत है कि ऐसे लोगों की सार्वजनिक तौर पर भर्त्सना की जानी चाहिये। हमें एकजुट होकर स्वास्थ्य कर्मियों का साथ देना चाहिये, जिससे समाज में इस तरह की घटनायें न हों।’’  

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: राजस्थान के सभी नगरीय क्षेत्रों और मंडियों में मास्क पहनना अनिवार्य

शिक्षण संस्थान ‘टाइम्स स्कूल ऑफ मीडिया’ द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते  हुये उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मौजूदा संकट के दौर में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये एक दूसरे से दूरी बना कर रखने (सोशल डिस्टेंसिंग) और पूर्ण बंद (लॉकडाउन) ही सबसे कारगर उपाय हैं।  डा हर्षवर्धन ने कहा कि इस वायरस का टीका विकसित कर दुनिया को इस संकट से उबारने में लगे कुछ देशों के सामूहिक प्रयास में भारत भी भागीदार है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सामाजिक दूरी और लॉकडाउन ही इस बीमारी का सबसे सुरक्षित टीका है।

प्रमुख खबरें

Germany के क्रिसमस बाजार में हुए जानलेवा हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, Elon Musk ने की घटना की निंदा

Delhi Police का खुलासा, छात्रों को नहीं देनी थी परीक्षा, तो स्कूल को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दे डाली

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर