मुझे जो उपदेश दे रहे हैं उन्होंने खुद भी प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलवायी हैं: दिलीप घोष

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2020

कोलकाता। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर अपनी टिप्पणी के कारण अपनी पार्टी के नेताओं के साथ ही विभिन्न लोगों के निशाने पर आये पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को अपने आलोचकों को आड़े हाथ लिया और कहा कि जो उनकी आलोचना कर रहे हैं उन्होंने स्वयं ही विभिन्न मौकों पर प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलवायी हैं।  उल्लेखनीय है कि घोष ने कहा था कि सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को ‘‘कुत्तों की तरह गोली मारी गई।’’ घोष ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा है वह उस पर कायम हैं।  घोष ने अपने आलोचकों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो उनकी आलोचना कर रहे हैं उन्होंने स्वयं विभिन्न मौकों पर प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलवायी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी टिप्पणी पर कायम हूं। मुझे आलोचना की परवाह नहीं है। मैंने जो कुछ भी कहा है वह देश के पक्ष में है। तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस मेरी आलोचना कर रही हैं। उन्होंने भी विभिन्न मौकों पर प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलवायी हैं।’’ 

 

गौरतलब है कि घोष ने नदिया जिले में रविवार को एक जनसभा में यह कह कर विवाद छेड़ दिया था कि ‘‘सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को भाजपा शासित राज्यों में कुत्तों की तरह गोली मारी गई।’’ घोष के इस बयान की उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और उनकी खुद की पार्टी के नेताओं ने आलोचना की। घोष ने राज्य में गत दिसम्बर में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर ‘‘गोली नहीं चलाने और लाठीचार्ज का आदेश नहीं देने’’ के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, ‘‘उत्तर प्रदेश, असम और कर्नाटक में हमारी सरकारों ने इन लोगों को कुत्ते की तरह गोली मारी थी।’’ बनर्जी ने गत सोमवार को टिप्पणी की निंदा की थी और कहा था कि राज्य पुलिस आंदोलनकारियों पर गोलियां नहीं चलाएगी। 

इसे भी पढ़ें: दिलीप घोष के खिलाफ दो FIR दर्ज, बोले- मैं शिकायतों की परवाह नहीं करता

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने घोष की टिप्पणी को ‘‘गैरजिम्मेदार’’ बताया था। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘एक पार्टी के तौर पर भाजपा का उससे कोई लेनादेना नहीं जो हो सकता है दिलीप घोष ने कहा हो, यह उनकी कल्पना का हिस्सा है और चाहे जो भी कारण हो उत्तर प्रदेश, असम में भाजपा सरकारों ने कभी भी लोगों पर गोली नहीं चलवायी...।’’  यह पूछे जाने पर कि क्या वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर दूसरे कार्यकाल में भी काम करने को तैयार हैं, घोष ने कहा कि उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है और पार्टी जो भी कहेगी वह करने के लिए तैयार हैं। घोष को दिसम्बर 2015 में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था।

प्रमुख खबरें

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल

Manipur Violence । ताजा हिंसा के बाद मैतेई समूह ने राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया

प्रधान न्यायाधीश ने कानूनी पेशे से ‘युवा प्रतिभाओं के पलायन’ पर चिंता व्यक्त की