कम कीमत में वाशिंग मशीन की बड़ी रेंज लाया है THOMSON

By विंध्यवासिनी सिंह | Sep 14, 2022

यूएस (US) की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी थॉमसन (Thomson) ने भारत में हाल ही में अपने चार वॉशिंग मशीन की रेंज लॉन्च की है, जिसको लेकर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में खूब चर्चे हो रहे हैं। आपको बता दें कि थॉमसन एक यूएस की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है और काफी जाना माना नाम है।


वहीं थॉमसन ने साल 2018 में भारत में अपने प्रोडक्ट थॉमसन इंडिया के नाम से शुरू किया और कुल मिलाकर भारत में इस कंपनी को 4 साल ही हुए हैं। 


इस दौरान सबसे पहले थॉमसन अपने टेलीविजन की रेंज लेकर आई और स्मार्ट टीवी के खूब सारे मॉडल्स भारत में लॉन्च किए। इसके बाद एसी (AC), air coolers Thomson द्वारा लांच किये गए। अभी हाल ही में थॉमसन ने वाशिंग मशीन की रेंज लॉन्च की है जिसको लेकर हम आपके सामने सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या आप नया लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों को जान लें

आइए जानते हैं कौन सी है वह मशीन हैं जिन्हें थॉमसन एक साथ लांच किया है और कंपनी का यह भी दावा है कि एक साथ लांच की गई चारों वाशिंग मशीन को भारत में ही पूरी तरीके से तैयार किया गया है। 


थॉमसन के ये सभी वॉशिंग मशीन सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की कैटेगरी में आते हैं, जिनमें 6.5 kg, 8 kg, 9 kg,10 kg के मॉडल कंपनी द्वारा लांच किए गए हैं। वाशिंग मशीन के ये सभी मॉडल फ्लिपकार्ट से बेचे जा रहे हैं। 


THOMSON  SA96500N 6.5kg


थॉमसन कंपनी के इस पहले वॉशिंग मशीन की कैपेसिटी 6 5 kg है, तो वहीं इस मॉडल को दो कलर शेड में लॉन्च किया गया है, जिसमें वाइट और ग्रे शामिल किया गया है। बता दें कि इस मैक्सिमम 412 RPM पर चलती है, तो वहीं इसमें कंपनी द्वारा 15 मिनट का वॉश साइकिल दिया गया है, वहीं स्पिन साइकिल ड्यूरेशन की बात करें तो वह 5 मिनट का रखा गया है। 


इस मशीन को एनर्जी रेटिंग 5 मिला हुआ है, यह सेमी ऑटोमेटिक टॉप लोडेड वाशिंग मशीन है। कीमत की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर या मशीन ₹7099 में उपलब्ध है। 


THOMSON SA98000G 8kg


इस मॉडल को भी कंपनी द्वारा फ्लिपकार्ट पर जा रहा है जिसमें सारे फीचर्स सेम दिए गए हैं और मॉडल दो कलर में आ रहा है जिसमें ब्लैक और वाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है। यह भी टॉप लोडेड सेमी ऑटोमेटिक मशीन है और इस पर कंपनी 2 साल की वारंटी दे रही है और मोटर पर 5 साल का वारंटी दे रही है। कीमत की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर या मशीन आपको ₹8490 में उपलब्ध है। 


Thomson SA99000G  9 kg

  

थॉमस की यह वॉशिंग मशीन सेमी ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन है और इसमें भी 412 RPM का मैक्सिमम स्पीड कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। यह मशीन भी ब्लैक और वाइट कलर में आपको उपलब्ध मिलेगी। बाकी इस मशीन के साथ बॉक्स में आपको ड्रेन पाइप क्लिप, ड्रेन पाइप, कनेक्टर वॉटर इनलेट होस आपको मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: कहीं आपने भी तो इंस्टॉल नहीं कर लिया है यह खतरनाक एप

इस मशीन पर भी कंपनी 2 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी दे रही है तो वही मोटर पर 5 साल की वारंटी दे रही है। कीमत की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर यह मशीन ₹9990 में उपलब्ध है। 


THOMSON SA91000G 10kg

  

इस मॉडल की बात करें तो यह मशीन भी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और इसे कंपनी द्वारा ₹11999 में कस्टमर के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसमें भी सारे फीचर सेम है और इस मशीन की कैपेसिटी 10 किलो रखी गई है। कंपनी द्वारा मशीन पर 2 साल की वारंटी और मोटर पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है। 


यह मशीन भी दो कलर सेट में उपलब्ध है जिसमें ब्लैक और वाइट कलर को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि थॉमसन कंपनी के इन चारों वाशिंग मशीन प्लास्टिक बॉडी में कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

पीलीभीत पुलिस स्टेशन बम विस्फोट मामले में बड़ा एक्शन, तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा

PV Narasimha Rao Death Anniversary: देश के 9वें PM पीवी नरसिम्हा राव थे राजनीति के आधुनिक चाणक्य, जानिए कांग्रेस से उनके बिगड़े रिश्ते का सच

मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार