By अनुराग गुप्ता | May 15, 2022
नयी दिल्ली। भारत ने थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया के खिलाफ पहले मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की। गत चैंपियन इंडोनेशिया का इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड शानदार रहा है लेकिन फाइनल मुकाबले के पहले मैच में भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन के हौसले के सामने एंथोनी गिंटिंग फीके साबित हुए। जीत दर्ज करने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने मैदान में मौजूद सभी का अभिवादन स्वीकार किया। लक्ष्य सेन ने एंथोनी गिंटिंग को 65 मिनट में 8-21, 21-17, 21-16 से हराया।
भारतीय पुरुष टीम ने मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीम को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है और दिखाया है कि वे किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखते हैं। भारत के लिए यह एतिहासिक लम्हा है। जब फाइनल में तिरंगा लहराया है। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ मुकाबला खेला और सफलता हासिल की।