हालात अब एकदम ठीक, इस बार कहीं और नहीं कश्मीर घूमने आइये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2020

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद लगाये गये कुछ प्रतिबंधों की वजह से राज्य का पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालाँकि राज्य में हालात पिछले दो-तीन माह से पूरी तरह सामान्य हैं लेकिन घाटी में हमने पाया कि इंटरनेट पर जब तब लगने वाली पाबंदी एक बड़ा कारण है कि पर्यटक राज्य से दूरी बनाये हुए हैं। हालांकि इंटरनेट और फोन पर समय-समय पर पाबंदी सुरक्षा कारणों से लगायी जाती है। इसके अलावा प्रभासाक्षी ने यह भी पाया कि जम्मू-कश्मीर के एकदम ठीक हालात का विश्वास देश को दिलाकर पर्यटकों को आकर्षित करने का एक बड़ा अभियान यदि सरकार चलाये तो राज्य के पर्यटन उद्योग में फिर बहार लौट सकती है। जम्मू-कश्मीर देश के उन राज्यों में शुमार है जहां पर्यटन उस राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। पिछले साल अगस्त में जब राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किया गया उससे ठीक पहले अधिकांश पर्यटकों को राज्य से अचानक चले जाने को कहा गया था तब हालात अनुकूल नहीं होने की बात कही गयी थी लेकिन अब जब हालात अनुकूल हैं तो इस बात का प्रचार जोरशोर से देशभर में किया जाना चाहिए। कश्मीर बेहद खूबसूरत है, धरती पर मौजूद स्वर्ग है, यहां पर्यटकों को आने के लिए प्रोत्साहित करने का एक बड़ा अभियान चलाया जाना समय की मांग है।

 

हनीमूनर्स के लिए तो कश्मीर पहली पसंद है। यहाँ की डल झील विश्व प्रसिद्ध है और इसे कश्मीर के मुकुट या श्रीनगर का गहना के रूप में भी पुकारा जाता है। कश्मीर में घूमने के लिए बहुत से टूरिस्ट पॉइंट हैं यही नहीं पर्यटक यहां पानी में खेले जाने वाले खेलों का आनंद भी ले सकते हैं। स्विमिंग, वॉटर सर्फिंग, ऐंगलिंग, कैनोइंग और कायाकिंग डल झील में खेले जाने वाले प्रमुख वॉटर गेम्‍स हैं।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर के प्राचीन शिवखोड़ी मंदिर आइए, यहाँ स्वर्ग लोक जाने वाली सीढ़ियां भी हैं

आप देख सकते हैं जम्मू-कश्मीर की डल झील पर बड़ी संख्या में मौजूद मनभावन हाउसबोट और शिकारे। लेकिन इन शिकारों पर मौजूद शिकारे वाले पर्यटकों की बाट जोह रहे हैं। कुछ लोगों के लिए तो घर चलाना भी मुश्किल होता जा रहा है। मोदी सरकार ने हाल ही में राज्य में अपने 36 मंत्रियों को भेजा था ताकि लोगों की जो-जो भी समस्याएं हैं उनको दूर किया जा सके। सरकार को पर्यटन उद्योग की समस्याओं को दूर करने को प्राथमिकता में रखना चाहिए।

 

इसके अलावा टैक्सी चालकों के समक्ष भी बड़ी समस्याएं हैं। मसलन पिछले कुछ महीनों से आमदनी नहीं होने के चलते उनके लिए अपनी गाड़ियों की ईएमआई भरना मुश्किल हो गया है और बैंकों ने इन्हें डिफॉल्टर सूची में डाल दिया है, टैक्सी चालकों को टैक्सी स्टेण्ड का किराया देने में भी मुश्किलात हो रही हैं। यह लोग सरकार से जल्द से जल्द राहत चाहते हैं जिस पर सरकार को शीघ्र ध्यान देना चाहिए। साथ ही हमारी भी आपसे गुजारिश है कि कश्मीर में अब सबकुछ ठीक है। आप भी आइये कश्मीर की खूबसूरती का नजारा लेने। कश्मीर को आगे बढ़ने में सभी भारतीयों का साथ चाहिए।

प्रमुख खबरें

धक्कामुक्की कांड पर कांग्रेस की सफाई पर बीजेपी का काउंटर अटैक, पूछा- अब गुंडे संसद जाएंगे?

सावधान! हैकर्स के निशाने पर हैं आप, QR Code से संभलकर करे UPI पेमेंट

अडानी का मुद्दा भटकाने के लिए बीजेपी ने ये सब रचा, धक्का कांड पर राहुल बोले- चलाएंगे अभियान

2024 में भारतीय एथलेटिक्स: नीरज चोपड़ा ने बिखेरी चमक, डोपिंग का साया भी मंडराता रहा