Weekend Gateways: दिल्ली से महज पांच घंटे की दूरी पर हैं ये शानदार हिल स्टेशन, वीकेंड पर जरूर करें एक्सप्लोर

By अनन्या मिश्रा | Jan 15, 2024

वर्किंग प्रोफेशनल्स वीक शुरू होते ही घूमने के शौकीन लोग वीकेंड का इंतजार करने लगते हैं। कुछ लोग सोकर या टीवी देखकर अपना वीकेंड बिताते हैं। तो वहीं कुछ लोग ट्रिप प्लान कर निकल जाते हैं। अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं, तो जाहिर सी बात है कि आप बेहतरीन जगहों की तलाश में रहते होंगे। जहां पर आप आसानी से वीकेंड बिता सकें। ऐसे में अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आप उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।


वहीं आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर दिल्ली से 5 घंटे की ड्राइव के बाद पहुंचा जा सकता है। ऐसे में आप भी इस वीकेंड इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में...

इसे भी पढ़ें: IRCTC Rajasthan Tour Package: घूमने का बना रहे प्लान तो IRCTC लेकर आया है शानदार पैकेज, बजट में कर सकते हैं राजस्थान की सैर


भरतपुर

बता दें कि दिल्ली से राजस्थान की दूरी बहुत ज्यादा नहीं हैं। यहां पर कई सारे टूरिस्ट प्लेस हैं, जिनको आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। लेकिन अगर आप दिल्ली से सबसे कम दूरी तय करना चाहते हैं, तो भरतपुर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। सिर्फ 4-5 घंटे की ड्राइव के बाद आप यहां पहुंच सकते हैं। भरतपुर को राजस्थान का पूर्वी द्वार भी कहते हैं। यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है। भरतपुर में आप केवलादेव नेशनल पार्क आकर कई सारे पशु-पक्षियों को देख सकते हैं। इसके अलावा सर्दियों में साइबेरियन सारस को भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप भरतपुर में गंगा मंदिर, लोहागढ़ किला और भरतपुर पैलेस भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।


रुड़की

दिल्ली के सबसे नजदीग बसी जगहों की लिस्ट में दूसरा नाम उत्तराखंड का है। उत्तराखंड भी बेहद खूबसूरत जगह है। लेकिन क्या आपके उत्तराखंड के रुड़की को एक्सप्लोर किया है। अगर आपका जवाब न है, तो इस वीकेंड आप रुड़की जा सकते हैं। रुड़की भी उत्तराखंड की अन्य जगहों के जितनी ही खूबसूरत है। साथ ही यहां पर आने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। सर्दियों में घूमने के लिए यह जगह सबसे बेस्ट है। यहां पर आप पहाड़, हरियाली और बड़े-बड़े देवदार से घिरा रुकड़ी देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर आईआईटी रुड़की, सोलानी पार्क और गंगा कैनाल आदि भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।


जसपुर

इसके साथ ही उत्तराखंड का जसपुर भी आप इस वीकेंड एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह पहाड़ों के बीच बसा एक छोटा सा कस्बा है। घने जंगल, बड़े-बड़े देवदार के पेड़ और बर्फ से ढके छोटे-बड़े पहाड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। वहीं अगर आपको एडवेंचर पसंद है, तो आप यहां ट्रेकिंग का आनंद भी उठा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video

निगम बोध घाट पर होगा मनमोहन सिंह अंतिम संस्कार, कांग्रेस ने दिल्ली में स्मारक स्थल की मांग की