भारत का ये मदरसा जहां हिंदू बच्चे गुनगुनाते हैं ऊर्दू तराना और मुसलमान संस्कृत के श्लोकों का करते हैं उच्चारण

By अभिनय आकाश | Jan 23, 2020

देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर प्रदर्शन जारी है। जिसको लेकर हिन्दू और मुसलमान के बीच दूरी भी पैदा होती नजर आ रही है। लेकिन इन सब से अलग हट के उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हिंदू-मुस्लिम सद्भाव की मिसाल नजर आ रही है।

इसे भी पढ़ें: सुदेश महतो ने किया वादा, आजसू की सरकार आई तो मदरसों में भी मिलेगा मिड डे मील

विकास खंड के रसूलपुर में स्थित मदरसा गुलशन-ए-बगदाद में हिंदू बच्चे उर्दू की तालीम करते नजर आ रहे हैं वहीं मुस्लिम बच्चें संस्कृत के श्लोकों को रट रहे हैं। संस्कृत और उर्दू की तालीम हासिल करने को लेकर यह मदरसा अपने अभिनव प्रयोग को लेकर चर्चा में है। यहां करीब 230 की संख्या में पढ़ाई करने वाले बच्चों में 30 से अधिक हिंदू बच्चे उर्दू की तालीम ले रहे हैं तो 50 से अधिक मुस्लिम बच्चे भी संस्कृत पाठ कर रहे हैं। इतना ही नहीं, यहां हिंदू-मुस्लिम बच्चे उर्दू-संस्कृत के अलावा फारसी, हिंदी, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान जैसे विषयों की शिक्षा भी ले रहे हैं।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा