46 साल के हुए ''God Of Cricket'', कुछ इस तरह खिलाड़ियों ने दी बधाई

By निधि अविनाश | Apr 24, 2019

जन्मदिन की बधाई, सचिन तेंदुलकर!

दिल्ली। सचिन तेंदुलकर को भगवान की तरह मानने वाले देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए 24 अप्रैल का दिन किसी उत्सव से कम नहीं है क्योंकि 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन रमेश तेंदुलकर आज 46 वर्ष के हो गए है। तेंदुलकर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट आइकॉन में से एक हैं, जिन्हें इस खेल ने कभी जाना है और उनके 24 साल के करियर ने हमें क्रिकेट के कुछ सबसे रोमांचक समय के साथ-साथ एक पूरी पीढ़ी को खेल से प्यार करने के लिए प्रेरित किया।

इसे भी पढ़ें: अर्जुन को हर मौके का फायदा उठाना होगा: सचिन तेंदुलकर

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सर्वकालिक बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और एक समय सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। वह देश के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत रत्न से नवाजा गया। 

सचिन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1989 में की थी। 2013 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने अपने इतने बड़े करियर में कई रिकॉर्ड बनाए। सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलते हुए 51 टेस्ट सन्चुरी जड़ चुके हैं। अधिकतर खिलाड़ी 3-4 बार ही वर्ल्ड कप खेल पाते हैं, ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने 6 बार वर्ल्ड कप खेला है। 

यहां देखें कि क्रिकेट बिरादरी  ने तेंदुलकर को उनके जन्मदिन पर कैसे बधाई दी:

वीरेंद्र सहवाग ने कुछ इस तरह दी बधाई:

हरभजन ने कुछ इस तरह दी बधाई:

क्रिकेट विश्व कप ने दी बधाई:

मुंबई इंडियंस ने दी बधाई:

BCCI ने दी बधाई:

vv लक्ष्मण ने दी बधाई:

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?