यह सरकार काफी मजबूत है, अब पाकिस्तान पर कब्ज़ा करने का वक्त: ठाकरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2019

मुंबई। शिवसेना ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के मोदी सरकार के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस निर्णय से भारत सही मायनों में स्वतंत्र हो गया है। सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने का सरकार का फैसला दिवंगत बाल ठाकरे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को पूरा करता है। ठाकरे ने यहां अपने आवास पर पत्रकारों से कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि यह बड़ा सपना साकार हो गया। आज हमारा देश पूरी तरह से स्वतंत्र हो गया।’’ उन्होंने विपक्षी पार्टियों से अपने राजनीतिक मतभेद को परे रखने और भारत की संप्रभुता का समर्थन करने को कहा।

इसे भी पढ़ें: 370 खत्म और जम्मू कश्मीर अब सही मायनों में भारत का हिस्सा: आदित्य ठाकरे

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि अमेरिका जैसे देशों को हमारे मामलों में दखल देने की जरूरत नहीं है। ठाकरे ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर का मुद्दा भारत का आंतरिक मामला है। हम और ज्यादा पाकिस्तान के कब्जे वाला क्षेत्र नहीं सुनना चाहते हैं। यह पाकिस्तान पर कब्ज़ा करने का वक्त है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग इस फैसले का विरोध करते हैं, उनको देखने के लिए यह सरकार काफी मजबूत है।’’ केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया है और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांटने के लिए एक अलग विधेयक पेश किया है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा