WhatsApp का ये फीचर बहुत काम का है, अब चैट को ढूंढना नहीं होगा

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 09, 2024

WhatsApp का ये फीचर बहुत काम का है, अब चैट को ढूंढना नहीं होगा

मेटा स्वामित्व व्हाट्सएप सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला एक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बना गया है। अपने दोस्तों, परिवार व ऑफिस के वर्क के लिए व्हाट्सएप का प्रयोग काफी किया जाता है। व्हाट्सएप सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है। मेटा व्हाट्सएप यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आते ही रहती है। आइए आपको बताते हैं, इस फीचर के बारे में, जो आपको काफी मदद करेगा।

व्हाट्सएप के फीचर्स


व्हाट्सएप पर कई तरह के फीचर्स मौजूद है, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। इनमें से ज्यादातर फीचर्स के बारें में लोग जानते ही नहीं है। व्हाट्सएप का इस्तेमाल लोग चैटिंग के लिए करते हैं। कई घंटों तक लोग इस पर बात-चीत करते रहते हैं। ऐसे में अगर यूजर को कोई जरुरी मैसेज सर्च करना है, तो उसके लिए काफी मुश्किल होता है।


मैसेज पिन


अगर आप चाहते हैं, इस परेशानी से बचना तो इसके लिए व्हाट्सएप पर मैजेस पिन करने का फीचर मौजूद है। यह काफी जरुरतमंद फीचर है। इससे आप जरुरी मैसेज को पिन कर सकते हैं। आप महत्वपूर्ण मैसेज को पिन करने से वो मैसेज चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई देगा। इससे आपको उस मैसेज को ढूंढने की जरुरत नहीं होगी। बता दें कि, आप 3 मैसेज को ही पिन कर सकते हैं।


कैसे करें पिन


इसके लिए सबसे पहले आप चैट पर जाएं और मैसेज को सिलेक्ट करें, इसके बाद आप जिस पिन करना चाहते हैं, फिर ऊपर से दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें। यहां आपको Pin करने का ऑप्शन दिख जाएगा। फिर इस पर क्लिक कर दें।

प्रमुख खबरें

Russia-Ukraine Officials Meet: तुर्की में रूस-यूक्रेन की सीधी वार्ता बेनतीजा रही, दो घंटे से भी कम समय में खत्म

Bihar: विजय सिन्हा ने राहुल गांधी को बताया ड्रामेबाज, बोले- अभिनेता बनने की कोशिश में उड़ा रहे संविधान का मजाक

600 से ज्यादा ड्रोन धुआं-धुआं... भारतीय सेना ने चुन-चुन कर बनाया निशाना, नहीं दिखाया कोई रहम

500KM रेंज और 7 एयरबैग...Tata की नई इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च