यह चुनाव गरीब हितैषी और गरीब विरोधी के बीच : वीडी शर्मा

By दिनेश शुक्ल | Oct 13, 2020

भोपाल। ‘हां...चुनाव है,’ उन दो दलों के बीच जो एक गरीब हितैषी है और दूसरा गरीब विरोधी। एक दल जिसने पं. दीनदयाल जी के दर्शन, अंत्योदय को साकार करते हुए गरीब कल्याण की योजनाओं को साकार किया, वहीं दूसरी और गरीबी हटाओ का नारा देकर गरीबों के साथ मजाक किया और हमेशा गरीबों का अपमान किया। जिन्होंने संबल योजना, तीर्थ दर्शन योजना और गरीबों को मिलने वाले आवास को छीना, उन्हें इन उपचुनाव में जनता जवाब देगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने डिजिटल अभियान ‘हां...चुनाव है’ कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं एवं जनता से आनलाइन संवाद करते हुए कही। 

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस से निष्कासित जिला प्रवक्ता की हत्या, नग्न अवस्था में मिला शव

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि इन उपचुनावों में एक तरफ कार्यकर्ता आधारित दल और वह पार्टी है, जिसके लिए जनता ही उसका परिवार है। वहीं दूसरी ओर ऐसा दल है, जहां पर एक परिवार ही पूरी पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं प्रत्येक बूथ स्तर पर ताकत के साथ मैदान में उतरे है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के वे कार्यकर्ता है जो मध्य प्रदेश के अंदर परिवार के नाते वैचारिक तौर पर काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस के वे नेता है जो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए मध्य प्रदेश की जनता से झूठ बोलने का काम कर रहे है।

 

इसे भी पढ़ें: “हाँ चुनाव है” में बोले डॉ. मिश्रा मतदान और कन्यादान सोच-समझकर करना चाहिए

उन्होंने कहा कि हां...चुनाव है, परंतु यह चुनाव उन लोगों से है, जो छल, कपट और झूठ बोलकर सरकार में आ जाते है परंतु सरकार में आने के बाद 15 महीनों में प्रदेश को गर्त की ओर ले जाते है। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी है, जिसने लगातार 15 वर्षो में एक बीमारू राज्य को विकसित राज्य बनाने का काम किया। 15 महीने में कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था, लेकिन भाजपा की सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में पिछले 5 माह में गरीब, पिछडों, नौजवानों और किसानों को अपना हक मिला है। कमलनाथ सरकार ने जिस योजनाओं को बंद करने का काम किया था, उसे फिर से शुरू करने का काम शिवराज सरकार ने किया।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत