मध्यप्रदेश के यह कैबिनेट मंत्री लगाएंगे अपने कैबिन में महापुरूषों की जगह आईएएस-आईपीएस की फोटो

By दिनेश शुक्ल | Aug 20, 2019

मध्यप्रदेश की काँग्रेस शासित कमलनाथ सरकार के मंत्री अफसरशाही से परेशान है। इसका कारण है बताया जा रहा है कि मंत्री के निर्देश का पालन न करते हुए अफसर अपनी मनमानी कर रहे है, साथ ही मंत्री के निर्देश के बाद भी कामों में अडंगा लगाया जा रहा है। ताजा मामला प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम से जुड़ा है। ओमकार सिंह मरकाम जनजातीय कार्य विभाग, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री है साथ ही आदिवासी युवा नेता भी है। दरआसल सोमवार को मंत्रीमंडल बैठक खत्म होने के बाद जैसे ही मंत्री बाहर निकले उनके द्वारा यह कहते सुना गया कि “मैं मेरे कक्ष में लगे महापुरूषों के फोटो हटाकर आईएएस-आईपीएस अधिकारीयों के फोटो लगाऊंगा, ताकि मेरी सुनवाई हो सके।“

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार करेगी दिग्विजय सिंह का मॉडल लागू, सत्ता का होगा विकेंद्रीकरण

इसके पहले भी कई मंत्री अफसरशाही के खिलाफ कई बैठकों में अपनी बात कहते रहे है। यही नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक एक मंत्री ने तो स्वमं ज्योतिरादित्य सिंधिया से इसकी शिकायत की थी जिसके बाद उन्होनें सार्वजनिक मंच से मंत्रीयों और अधिकारीयों को मिलकर काम करने की हिदायत दी थी। वही दो दिन पहले महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने एक कर्चमारी संगठन के मंच से भी कुछ इसी तरह की बात कही थी।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब संगठन चुनाव की कवायत शुरू

मंत्री इमरती देवी ने कहा कि उनसे बिना पूछे ही विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारीयों के स्थानांतरण हो जाते है कम से कम उनसे पूछ तो लिया जाए।इससे पहले भी भाजपा की शिवराज सिंह सरकार में अफसरशाही हावी होने के आरोप तत्कालीन विपक्ष की भूमिका में रही काँग्रेस लगाती रहती थी। लेकिन अब खुद की सरकार बनने के बाद भी अफसरशाही में सुधार न होने के चलते कैबिनेट की बैठकों में मुख्यमंत्री के सामने और अपने समर्थक बडे नेताओं से इसकी शिकायत कर रहे है। कुल मिलाकर देखा जाए तो मध्यप्रदेश में काँग्रेस जिस अफसरशाही के शिवराज सरकार पर हावी होने की बात कहती थी अब वही उनकी सरकार पर भी हावी होती दिख रही है। जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री भी अब सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करने से भी गुरेज नहीं कर रहे है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत