Skin Care: चेहरे पर झुर्रियों के निशान को कम कर देगा ये एंटी एजिंग पैक, दिखेंगी जवां

By अनन्या मिश्रा | Nov 13, 2024

ढलती उम्र के साथ ही हर किसी के चेहरे पर झुर्रियां आना शुरू हो जाती हैं। लेकिन कुछ लोगों के फेस पर समय से पहले फाइन लाइंस आने लगती हैं। ऐसे में इन फाइन लाइंस को छिपाने या खत्म करने के लिए लोग रिंकल क्रीम का भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप भी रिंकल क्रीम का इस्तेमाल करती हैं, तो इसका इस्तेमाल आज से ही बंद कर दीजिए। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे घरेलू फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एंटी-एजिंग की तरह काम करता है और आपके फेस से फाइन लाइन को भी खत्म कर देगा। साथ ही यह आपके चेहरे पर कमाल का निखार लाएगा। तो आइए जानते हैं इस नेचुरल फेसपैक के बारे में...


असरदार है ये नुस्खा

आज हम आपके लिए एक बेहद आसान और असरदार नुस्खा लेकर आए हैं। इसमें मुल्तानी मिट्टी के साथ-साथ सभी घरेलू और प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। यह फेसपैक न सिर्फ चेहरे से झुर्रियों के निशान को गायब कर देगा बल्कि यह आपकी त्वचा को ग्लो भी देगा। साथ ही इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से दाग-धब्बे, एक्ने और ब्लैकहेड्स भी साफ हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: कोयले से बने चारकोल फेस मास्क से मिलेगी दमकती बेदाग त्वचा, घर पर ऐसे बनाकर करें तैयार


फेस पैक सामग्री

मुल्तानी मिट्टी- 2 चम्मच

चावल का आटा

शहद- 1 चम्मच

कच्चा दूध- जरूरत अनुसार

एलोवेरा जेल- जरूरत अनुसार​


ऐसे करें अप्लाई

एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, चावल का आटा शहद, नींबू का रस और एलोवेरा डालकर मिक्स कर लें।

फिर इसमें जरूरत अनुसार कच्चा दूध डालकर फेसपैक तैयार कर लें।

अब इसको अपने फेस पर अप्लाई करें और 30 मिनट बाद फेसवॉश कर लें।

सप्ताह में दो बार इस फेसपैक को अप्लाई करें।

इससे आपके चेहरे की सारी झुर्रियां साफ हो जाएंगी।


त्वचा पर दूध के फायदे

त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं के लिए दूध बेहद फायदेमंद होता है। क्योंकि दूध एक नेचुरल प्रोडक्ट है, जिसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। इसीलिए डर्मेटोलॉजिकल डिसीज के ट्रीटमेंट के लिए भी दूध का इस्तेमाल किया जाता है।


दूध एक्ने को कम करने, सीबम के सीक्रेशन को रेगुलेट करने, ब्लैकहेड्स को साफ करने और एजिंग साइन को कम करने में फायदेमंद माना जाता है।


त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी के फायदे

बता दें कि हमारी त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी नेचुरल क्लींजर की तरह काम करती है। साथ ही यह पोर्स में जमी गंदगी को साफ करने के साथ ही पिपंल्स होने से रोकती है। मुल्तानी मिट्टी में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे फेस से झुर्रियों को कम करने, डार्क स्पॉट को हल्का करने और चेहरे को निखान देने में मदद करती है।

प्रमुख खबरें

मौका मौका हर बार धोखा... Delhi में AAP और BJP के खिलाफ कांग्रेस ने जारी किया आरोप पत्र

Atal Bihari Vajpayees 100th Birth Anniversary: राष्ट्र निर्माण के ‘अटल’ आदर्श की शताब्दी

Giani Zail Singh Death Anniversary: देश के पहले सिख राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के कार्यकाल में किया गया था ऑपरेशन ब्लू स्टार

AAP का क्रिसमस सरप्राइज, सेंटा अवतार में नजर आए केजरीवाल, Video वायरल