चुनावी राज्य Karnataka में एक महीने के अंदर तीसरा विधायक कांग्रेस में शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2023

चुनावी राज्य कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के पूर्व विधायक श्रीनिवास (गुब्बी श्रीनिवास उर्फ वासू) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। वह इस महीने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने वाले तीसरे विधायक हैं, जबकि 10 मई को राज्य में विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस के मुताबिक, वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जद(एस) से जुड़े 37 नेता आगामी चुनाव के मद्देनजर अब तक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

पूर्व मंत्री श्रीनिवास ने 27 मार्च को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जबकि दो भाजपा नेताओं (पुट्टन्ना और बाबूराव चिंचनसुर) ने इस महीने की शुरुआत में विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। पुट्टन्ना को कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में राजाजीनगर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है और ऐसे संकेत हैं कि पार्टी चिंचनसुर और श्रीनिवास को भी क्रमश: गुरमित्कल और गुब्बी क्षेत्रों से मैदान में उतार सकती है।

चार बार के पूर्व विधायक श्रीनिवास और उनके समर्थकों को पर्टी में शामिल कराते हुए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से श्रीनिवास को कांग्रेस में शामिल करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन अब जनता का मिजाज भांपते हुए उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया... उनके शामिल होने से पार्टी ना केवल तुमकुरु, बल्कि पूरे पुराने मैसुरु क्षेत्र में मजबूत होगी। श्रीनिवास ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक लोगों की एक लंबी फेहरिस्त है, इसे आगामी दिनों में चरणबद्ध तरीके से सार्वजनिक किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?