मुंहासे होने पर भूल से भी ना करें यह चीजें, नहीं तो पड़ेगा पछताना

By मिताली जैन | Jul 13, 2020

किसी भी महिला को यह कभी अच्छा नहीं लगता कि उसके चेहरे पर मुंहासे हों। दरअसल, जब चेहरे पर मुंहासे होते हैं तो इससे आपकी नेचुरल ब्यूटी कहीं छिप जाती है। वैसे तो ना चाहते हुए भी कई बार हार्मोनल चेंज तो कभी ऑयली स्किन के कारण आपको मुंहासों की समस्या झेलनी ही पड़ती हैं, लेकिन यह समस्या तब कहीं और बढ़ जाती है, जब आप इसे ठीक करने के चक्कर में कुछ गलतियां कर बैठती हैं। आज स्किन केयर एक्सपर्ट आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको पिम्पल होने पर बचना चाहिए−


एक साथ कई उपाय अपनाना

स्किन केयर एक्सपर्ट कहते हैं कि हर महिला की इच्छा होती है कि उसके चेहरे के पिम्पल जल्द से जल्द गायब हो जाएं। इसके लिए कई बार महिलाएं एक साथ कई ब्यूटी केयर प्रॉडक्ट या फिर घरेलू नुस्खे अपनाने लग जाती हैं, जबकि यह तरीका गलत है। एक साथ कई तरह के टीटमेंट लेने से आप सिर्फ और सिर्फ अपनी समस्या को बढ़ा रही हैं। बेहतर होगा कि आप किसी एक उपाय को अपनाएं और लगातार उसी का प्रयोग करें। कुछ समय बाद आपको रिजल्ट दिखने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: यह संकेत बताते हैं कि स्किन को ओवर एक्सफोलिएट कर रही हैं आप

बार−बार छूना

मुंहासे होने पर यकीनन बार−बार ध्यान उसी पर जाता है। कई महिलाएं तो उसे छुए बिना रह ही नहीं पातीं। कुछ महिलाएं तो अपने नाखूनों से उसे फोड़ने या दबाने की कोशिश भी करती हैं। ब्यूटी केयर एक्सपर्ट की मानें तो आपको ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। मुंहासों को बार−बार गंदे व बिना धुले हाथों से छूने से आप अपने इंफेक्शन को बढ़ा रही हैं। इससे आपके चेहरे पर अधिक पिम्पल्स हो सकते हैं या फिर आपको किसी तरह के स्किन इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ता है। इसलिए जहां तक संभव हो, अपने पिम्पल को छूने से बचें।

इसे भी पढ़ें: परफेक्ट लुक के लिए फाउंडेशन खरीदते और लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

गंदे मेकअप टूल्स का इस्तेमाल

ब्यूटी केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि कुछ महिलाएं मेकअप करना तो पसंद करती हैं, लेकिन उसकी क्लीनिंग पर पूरी तरह ध्यान नहीं देतीं। यह कई मायनों में आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक है। दरअसल, जब आप गंदे मेकअप टूल्स का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपके चेहरे पर बैक्टीरिया फैलते हैं, जो पिम्पल की समस्या बढ़ाने के साथ−साथ स्किन इंफेक्शन का कारण भी बन सकते हैं। इसलिए अपने मेकअप टूल्स को हमेशा अच्छी तरह क्लीन व डिसइंफेक्ट करके रखें।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा