ट्रैवल करते वक्त जरूर साथ रखें यह चार चीजें, वरना हो सकती है रास्ते में समस्या!

By सिमरन सिंह | Jan 01, 2021

जब घूमने का प्लान बनता है तो मन में एक अलग सा उत्साह होता है। इसे लेकर तरह-तरह के प्लान करना शुरू कर देते हैं, साथ ही बैग पैकिंग की भी शुरुआत धीरें करने लगते हैं। अपने जरूरत से जुड़ी हर वस्तु को रखने के बाद खुद को टेंशन फ्री कर लेते हैं। हालांकि, आप उन जरूरी चीजों से अंजान होते हैं जो जरूरत पड़ने पर हमें परेशानी में डाल सकती हैं। चाहे टूर कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो उन सामानों को अपने साथ जरूर रखना चाहिए। आज हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें यात्रा के दौरान हमारे साथ जरूर होना चाहिए। जिससे की आपको बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े और आप अपनी यात्रा उत्साह के साथ कर सकें, आइए आपको चार जरूरी सामान के बारे में बताते हैं जो आपके साथ यात्रा के दौरान हमेशा होनी चाहिए...

इसे भी पढ़ें: हनीमून ट्रिप के लिए यह 4 जगह हो सकती हैं आपकी पॉकेट फ्रेंडली!

एक छोटा बैग

यात्रा करने के दौरान साथ में एक छोटा साइड बैग जरूर लें। ध्यान रहे कि बैग उतना ही छोटा रखें जितना आप कहीं भी जाने पर कैरी कर सकें। चाहें आप अपने परिवार के साथ हो या अकेले सफर कर रहे हों एक छोटा बैग अपने साथ जरूर लें। इसमें अपना छोटा-मोटा जरूरी सामान रखें। जैसे- रूमाल, दवाइयां आदि रख सकते हैं। इसके अलावा इस बैग में आप खुल्ले पैसे भी रख सकते हैं।


सेफ्टी पिन और सुई-धागा

यात्रा करने के दौरान जरूरी है कि आप अपने साथ सेफ्टी पिन और सुई-धागा रखें। कई बार घूमने के दौरान पहनें हुए कपड़े अगर फट जाते हैं या फिर जूता-चप्पल टूट जाता है तो ऐसे में सेफ्टी पिन या सुई-धागा काम में लिया जा सकता है। ये चीज हमारे लिए उस वक्त काम आ सकता है जब हमारे पास कोई दूसरा विकल्प न हो। हालांकि, बाद में भले ही नया जूता-चप्पल या नए कपड़े खरीदकर पहन सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पहली बार विदेश यात्रा पर जाते समय इन बातों का रखें ख्याल

पानी की बोतल

सफर के दौरान पानी की बोतल साथ रखना बेहद जरूरी है। अगर रास्ते में आपके बोतल से पानी खत्म हो जाए तो उस बोतल को भी खराब समझकर न फेंके, क्योंकि कई बार पानी तो उपलब्ध होता है लेकिन पानी की बोतल मिलना मुमकिन नहीं होता है। ऐसे में संभाली हुई बोतल काम में ली जा सकती है। आप इस बोतल में साफ पानी भर सकते हैं।


जरूर रखें कैश

आजकल अधिक्तर लोग डिजिटल पैमेंट का ज्यादा उपयोग करते हैं। ऐसे में अपने पास कम ही कैश रखते हैं फिर नहीं भी रखते, लेकिन आप जब कहीं घूमने जाए तो अपने पास कैश भी जरूर रखें। कई बार नेटवर्क प्रॉबलम या एटीएम मशीन न मिलने पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि साथ में थोड़ा-बहुत कैश भी रखें।


- सिमरन सिंह

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत