ऑनलाइन कॉस्मेटिक्स खरीदते समय इन बातों का दें खास ख्याल

By मिताली जैन | Mar 03, 2020

टेक्नोलॉजी के इस युग में अधिकतर लोग शॉपिंग ऑनलाइन करना काफी पसंद करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के एक नहीं बल्कि कई लाभ होते हैं। एक ओर जहां ऑनलाइन शॉपिंग करने से आपके समय की बचत होती है, वहीं दूसरी ओर आपको ऑनलाइन कई तरह के ऑफर्स भी मिलते हैं, जिससे आप काफी कम दाम में शॉपिंग कर पाते हैं। इतना ही नहीं, ऑनलाइन कॉस्मेटिक्स खरीदने से आपको वह प्रॉडक्ट्स भी एक क्लिक में मिल जाते हैं, जो मार्केट में आसानी से नहीं मिलते। हालांकि ऑनलाइन कॉस्मेटिक्स के कुछ नुकसान भी हैं। कई बार आपको गलत प्रॉडक्ट या फेक प्रॉडक्ट भी मिल जाता है और फिर उसे रिफंड करने के लिए आपको काफी परेशानी उठानी पड़ती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ऑनलाइन कॉस्मेटिक्स खरीदते समय आपको किन−किन बातों का ध्यान रखना चाहिए−

इसे भी पढ़ें: होममेड मलाई फेसपैक से पाएं मुलायम, दमकती त्वचा

खरीदें विश्वसनीय साइट से

कई बार देखने में आता है कि लोग सस्ते के चक्कर में कई तरह की वेबसाइट की एड के बहकावे में आ जाते हैं और फिर उन्हें नकली या एक्सपार्यड प्रॉडक्ट मिल जाता है। इसलिए हमेशा विश्वसनीय साइट से ही शॉपिंग करें।

 

ब्रांड पर फोकस

कई बार ऑनलाइन कॉस्मेटिक्स खरीदते समय हम लिपस्टिक लिखकर सर्च करते हैं, जिससे कई वैरायटी की लिपस्टिक के लिंक खुलते हैं और हम सस्ती लिपस्टिक खरीद लेते  हैं। ऐसा ना करें। हमेशा ब्रांडेड कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट को ही खरीदें। यह थोड़े महंगे हो सकते हैं, लेकिन आपको बेहतर क्वालिटी का प्रॉडक्ट मिलता है।

 

इस्तेमाल प्रॉडक्ट

अगर आप पहले ही किसी वेबसाइट से किसी कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट को मंगाकर इस्तेमाल कर चुकी हैं और वह आपको अच्छा लगा है तो ऑनलाइन शॉपिंग करते समय बार−बार एक्सपेरिमेंट ना करें। बेहतर होगा कि आप उन्हीं प्रॉडक्ट को दोबारा खरीदें।

इसे भी पढ़ें: मूड ही नहीं, स्किन और बालों को भी खूबसूरत बनाती है कॉफी

पढ़ें पूरी जानकारी

अगर आप कोई ब्यूटी प्रॉडक्ट खरीद रही हैं और आपको पता नहीं है कि उसका रिजल्ट कैसा होगा तो उसे खरीदने से पहले आप लिंक पर दी गई जानकारी को सही तरह से पढ़ें। उसमें आपको प्रॉडक्ट की सही क्वालिटी व रिटर्न पॉलिसी के बारे में पता चलेगा। इतना ही नहीं, आपसे पहले जिन लोगों ने उस प्रॉडक्ट को खरीदा है, उनके व्यूज भी जरूर पढ़ें। इसमें  थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन आप गलत प्रॉडक्ट खरीदने से बच जाएंगी।

 

यह भी है तरीका

अगर आप किसी खास ब्रांड के मेकअप प्रॉडक्ट को ही इस्तेमाल करती हैं तो सही प्रॉडक्ट खरीदने का सबसे बेहतर व आसान तरीका है कि आप शॉपिंग वेबसाइट की जगह उस ब्रांड की ऑफिशियल साइट पर जाकर प्रॉडक्ट खरीदें। इस तरह से ऑनलाइन ब्रांडेड ब्यूटी प्रॉडक्ट खरीदना एक सेफ तरीका है।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?