चेहरे पर कर रही हैं ब्लीच तो पहले इन बातों पर दें ध्यान

By मिताली जैन | Nov 20, 2020

आमतौर पर महिलाएं अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए अक्सर ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं। यह उनके चेहरे पर मौजूद बालों को आसानी से छिपा देता है और इससे तुरंत ही उनके स्किन कलर में भी काफी अंतर नजर आता है। ऐसी कई महिलाएं जो फेशियल वैक्स आदि करवाने से डरती हैं और इसलिए वह ब्लीच का सहारा लेती है। यह आपकी अनइवन स्किन टोन की समस्या को भी दूर करता है। वैसे तो आप अक्सर पार्लर जाकर ब्लीच करवाती होंगी। लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर रहकर भी ब्लीच कर सकती हैं। हालांकि घर पर ब्लीच करते समय आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान देना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में−

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर रह गए हैं मुंहासों के निशान तो इन टिप्स की मदद से पाएं बेदाग त्वचा

पहले धोएं चेहरा 

ब्यूटी एक्सपर्ट बताते हैं कि ब्लीच से पहले स्किन को अच्छी तरह साफ करना बेहद जरूरी है, अन्यथा ब्लीच मैक्सिमम बेनिफिट नहीं दे पाती। इसके अलावा, इससे स्किन में इचिंग भी हो सकती है। आप अपने चेहरे को साफ पानी से धोएं, प्री−ब्लीच क्रीम लगाएं और 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। जब त्वचा चिकनी और साफ हो जाए, तो एक छोटे कटोरे या फेस पैक कटोरे में 1 से 2 चम्मच ब्लीचिंग क्रीम लें। इसके अलावा, एक्टिवेटर की 1 से 2 बूंदें डालें। ध्यान रखें कि मात्रा बहुत अधिक नहीं होनी चाहिएय अन्यथा, एक्टिवेटर नुकसान का कारण बन सकता है।


जरूर करें पैच टेस्ट

ब्यूटी एक्सपर्ट कहते हैं कि जब भी आप घर पर ब्लीच करें तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें। कभी भी सीधे ही पूरे चेहरे पर ब्लीच लगाने की गलती ना करें। वैसे तो ब्लीच करते समय हल्की इरिटेशन होना स्वाभाविक है। लेकिन अगर यह बहुत अधिक होती है तो इसका अर्थ है कि ब्लीच आपकी स्किन के लिए सूटेबल नहीं है। फिर आप इसे अपनी स्किन पर अप्लाई ना करें।


पन्द्रह मिनट से अधिक नहीं

जब आप स्किन पर ब्लीच अप्लाई कर रही हैं तो आपको टाइमिंग पर भी ध्यान देना चाहिए। ब्लीच को आप कभी भी 15 मिनट से अधिक समय के लिए फेस पर ना रखें। जब ब्लीच सूख जाए तो आप एक नरम सूती कपड़े से अपना चेहरा साफ करें। 15 मिनट से अधिक समय तक ब्लीच को रखने से उसमें रिएक्टर की उपस्थिति के कारण त्वचा की जलन हो सकती है। इसके अलावा, खुजली के कारण अन्य त्वचा की परेशानी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: खीरे के साबुन से चेहरे पर आता है निखार, जानिए इसे घर में बनाने की विधि और फायदे!

पिंपल्स के दौरान नहीं

अगर आपके चेहरे पर मुंहासे या फुंसी के निशान हैं तो ब्लीच न लगाएं। ऐसा करने से संक्रमण हो सकता है या आपकी समस्या बढ़ सकती है। इसके अलावा, थ्रेडिंग के बाद कभी भी ब्लीच का इस्तेमाल न करें या इसके लिए फेस वैक्सिंग करने से जलन या दाने हो सकते हैं।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत