Khatron Ke Khiladi 13 । इस सीजन में दमखम दिखाएंगे ये टीवी सितारें, जल्द शुरू होने वाली है शो की शूटिंग

By एकता | May 04, 2023

कलर का शो 'खतरों के खिलाड़ी' जल्दी ही अपने 13वें सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने वाला है। हर बार की तरह इस सीजन को भी मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले हैं। शो के प्रीमियर की तारीख की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। हालाँकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मई में शो की शूटिंग शुरू होने के साथ इसकी रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी। शो के इस नए सीजन में टीवी के नए चेहरे अपना दमखम दिखाते नजर आने वाले हैं। एक-एक कर शो में भाग ले रहे प्रतियोगियों के नाम सामने आ रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं खतरों के खिलाड़ी के लिए अभी तक कौन-कौन से टीवी सितारों के नाम पर मुहर लग चुकी है।


शिव ठाकरे (Shiv Thakare)- बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनर-अप शिव ठाकरे 'खतरों के खिलाड़ी' के नए सीजन में नजर आने वाले हैं। शिव को यह शो 'बिग बॉस' के घर में रहते हुए खुद रोहित शेट्टी ने ऑफर किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान शिव ने खुलासा किया कि वह खतरों के खिलाड़ी के लिए काफी उत्साहित हैं और साथ ही इसको लेकर वह काफी घबराये हुए हैं।


अर्चना गौतम (Archana Gautam)- बिग बॉस 16 की सबसे चर्चित प्रतियोगियों में से एक अर्चना गौतम भी रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं। फिलहाल अभिनेत्री शो 'एंटरटेनमेंट की रात हॉउसफुल' में नजर आ रही है। इस शो में अर्चना का मजाकियां अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। उनके फैंस उन्हें जल्द ही खतरों के खिलाड़ी में खतरनाक स्टंट करते देखने के लिए बेसब्र हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Miss India World 2023 बनने के बाद पहली बार कोटा पहुंचीं Nandini Gupta, धूमधाम से हुआ स्वागत


शीजान खान (Sheezan Khan)- टीवी अभिनेता शीजान खान 'खतरों के खिलाड़ी' के इस सीजन के सबसे चर्चित प्रतियोगियों में से एक है। अभिनेता उनकी को-स्टार तुनिषा शर्मा के खुदखुशी के बाद से चर्चा में हैं। शीजान पर अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था, जिसकी वजह से वह एक महीने से अधिक समय तक जेल में रहे। बता दें, कुछ दिन पहले ही अभिनेता को कोर्ट ने इस शो की शूटिंग के लिए विदेश जाने की अनुमति दी है।


अंजलि आनंद (Anjali Anand)- बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता दिनेश आनंद की बेटी अंजलि आनंद टीवी की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने एकता कपूर के सीरियल 'ढाई किलो प्रेम' से अपना टीवी डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में नजर आई। स्टार-प्लस का यह शो सुपर-हिट रहा, जिसकी वजह से अभिनेत्री टीवी का एक जाना-माना चेहरा बनकर उभरी।


सौंदस मौफकीर (Soundous Moufakir)- मोरक्को में जन्मी सौंदस मौफकीर मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने के लिए भारत आयी थीं। इसी कड़ी में उन्होंने एमटीवी के रियलिटी शो रोडीज़ एक्स9 में भाग लिया। शो तो वह जीत नहीं पाई, लेकिन एक प्रतियोगी के रूप में शो पर अपनी छाप छोड़ने में वह कामयाब रहीं। हाल ही में उन्होंने स्प्लिट्सविला एक्स4 में हिस्सा लिया और अपने साथी हामिद बरकजी के साथ मिलकर जीत हासिल की।

 

इसे भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की Dahaad के आगे फीका पड़ने वाला है अभिनेताओं का स्टारडम, सीरीज में सबसे बढ़कर है अभिनेत्री का अभिनय


रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi)- टीवी के हिट शो 'कुंडली भाग्य' में विलेन की भूमिका निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाली अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी भी 'खतरों के खिलाड़ी' के नए सीजन में नजर आने वाली हैं। कुंडली भाग्य से पहले रूही म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म 'आलाप' में अभिनय कर चुकी हैं। इसके अलावा वह 2010 में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।


रोहित बोस राय (Rohit Bose Roy)- टेलीविजन और फिल्म अभिनेता रोहित बोस राय को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। रोहित पिछले तीन दशकों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने एक से बढ़ एक टीवी सीरियल और हिट फिल्मों में काम किया है। अभिनेता LOC कारगिल, शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। सीरियल की बात करें तो वह कुसुम, संजीवनी, शक्ति- अस्तित्व के एहसास की और हिटलर दीदी में दिखाई दिए थे।


अंजुम फकीह (Anjum Fakih)- टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार अंजुम फकीह भी इस शो का हिस्सा हैं। अंजुम ने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए 19 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। अभिनेत्री ने 'एक था राजा एक थी रानी' में भूमिका निभाई थी, जिसके बाद वह चर्चा में आई। इसके बाद उन्होंने देवांशी, कुंडली भाग्य और बड़े अच्छे लगते हैं 2 जैसे लोकप्रिय सीरियल में काम किया।

 

इसे भी पढ़ें: Alia Bhatt का 1000 मोतियों से सजा ऑउटफिट जिस ड्रेस से था प्रेरित, उस ओरिजनल गाउन को Dua Lipa ने Met Gala 2023 में पहना


अर्जित तनेजा (Arjit Taneja)- टीवी के हिट शो कुमकुम भाग्य में अभिनय करने के बाद दिल्ली के अर्जित तनेजा को लोकप्रिय मिली। इस सीरियल के बाद उन्होंने एक से बढ़ एक कलीरें, बहू बेगम, नागिन 5 और बन्नी चाउ होम डिलीवरी जैसे शो में काम किया। टीवी इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद अब अभिनेता बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। अर्जित इस साल रिलीज होने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से अपना फ़िल्मी करियर शुरू करेंगे।


न्यारा एम बनर्जी (Nyrraa M Banerji)- दिव्य दृष्टि, पिशाचिनी और एक्सक्यूज़ मी मैडम जैसे हिट सीरियल में काम करने वाली अभिनेत्री न्यारा एम बनर्जी 'खतरों के खिलाड़ी' के नए सीजन में स्टंट करती नजर आएँगी। अभिनेत्री टीवी सीरियल के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। न्यारा एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ एक अच्छी गायिका और कथक नर्तकी भी हैं।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा